Best Mosquito Repellent: मौसम बदलने के साथ ही मच्छरों का आतंक बढ़ने लगा है। ऐसे में खुद को और अपने परिजनों को मच्छरों से सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। यूं तो बाजार में मच्छरों को दूर रखने के लिए तमाम तरह के क्रीम, तेल, लोशन और स्प्रे मिलते हैं। इन सभी को बनाने में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इनका लंबे समय तक इस्तेमाल करना सेहत के लिए सही नहीं होता है। बच्चों की स्किन तो खासतौर पर बेहद सेंसेटिव होती है। इन दिनों अगर आपके घर में बहुत ज्यादा मच्छर हो गए हैं तो आप 2 तरीकों से घर में नेचुरल तरीके से मच्छरों को भगाने के लिए स्प्रे बना सकते हैं।

मच्छर भगाने के लिए स्प्रे कैसे बनाएं?

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

4-5 चम्मच करेला के पत्ते या रस
8 से 10 लौंग (पानी में उबालकर)
2 चम्मच नीम के पत्ते या नीम का तेल
1 चम्मच नींबू का रस
1 कप पानी
1 स्प्रे बोतल

मच्छरों को भगाने के लिए ऐसे बनाएं स्प्रे

स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले लौंग को 1 कप पानी में उबालें। इसे ठंडा होने दें। फिर इसमें करेले का रस मिलाएं। इसके बाद नीम का रस या तेल मिलाएं। फिर नींबू का रस मिलाएं। मिश्रण को छान लें। इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में भरें।

कैसे बनाएं मच्छरों को भगाने वाला स्प्रे?

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

2 चम्मच बेकिंग सोडा
5 तेजपत्ता की पत्ती
2 चम्मच लौंग
2 कप पानी

सबसे पहले आपको एक पैन में दो कप पानी लेना है। पानी को गर्म करने के लिए गैस पर रख दें। इसमें अब आप लौंग को डाल दें। कुछ समय तक उबाल रहने तक इसमें तेजपत्ता भी डाल दें। अंत में पैन को गैस से उतारने से कुछ मिनट पहले आप इसमें बेकिंग सोडा डाल दें। अब इसके मिश्रण को आधा जला लें। मिश्रण आधा होने के बाद आप इसको ठंड होने के लिए रख दें। जब यह पूरी तरह से ठंड हो जाए तो इसको एक स्प्रे बोतल में डाल लें। इस तरह आपका मच्छरों को भगाने वाला नेचुरल स्प्रे बनकर तैयार हो गया है। आप इसका छिड़काव टेबल को साफ करने या फिर दीवार के कोने में कर सकते हैं। यह मच्छरों के लिए जहर काम करेगा और आपके घर के अंदर मच्छरों का प्रवेश बंद हो जाएगा।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।