Best Diwali Gift Ideas 2023: दिवाली आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में लोग बड़े ही उत्साह के साथ तैयारियों में जुट गए हैं। रोशनी के त्योहार में लोग अपने घर को खूब सजाते हैं, तरह-तरह के पकवान बनाते हैं, रंगोली, झालर और रंग-बिरंगी लाइट्स से हर गली मोहल्ला जगमगाया रहता है। यही वजह है कि इस त्योहार का बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं, दिवाली पर गिफ्ट्स देने की भी परंपरा है। इस खास दिन लोग अपने दोस्तों, परिवार के लोगों, रिश्तेदारों और करीबियों के घर जाकर उन्हें मिठाई और उपहार देते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक इसकी प्लाॉनिंग नहीं की है या इस साल अपनों को क्या दें, इस बात को लेकर आप कुछ कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
यहां हम आपके लिए कुछ यूनिक गिफ्ट ऑप्शन्स लेकर आए हैं। आप इन ऑप्शन्स में से किसी एक को चुनकर अपनों को उपहार दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन बेहद यूनिक गिफ्ट आइडियाज पर-
चांदी का सिक्का
दिवाली का त्योहार धन और समृद्धि लाता है। इस खास दिन पर लक्ष्मी मां का पूजन किया जाता है। वहीं, हिंदू धर्म में चांदी को मां लक्ष्मी के ही आशीर्वाद का प्रतीक माना गया है। ऐसे में इस साल आप अपनों को मिठाइयों के साथ एक चांदी का सिक्का भेंट कर सकते हैं। इस उपहार को देखकर यकीनन उनका चेहरा खुशी से खिल उठेगा।
इंडोर प्लांट्स
इस समय हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। खासकर उत्तर भारत में प्रदूषण से लोगों को सांस तक लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आप एयर प्यूरीफाइंग इंडोर प्लांट्स दे सकते हैं। ये दिखने में तो खूबसूरत लगेंगे ही, साथ ही आपके अपनों की सेहत का ख्याल भी बखूबी रखेंगे। खासकर अगर आप इको फ्रेंडली दिवाली मना रहे हैं, तो भी ये गिफ्ट आपके लिए परफेक्ट रहने वाला है।
खूबसूरत लैंप
रोशनी के त्योहार में आप अपनों को खूबसूरत लैंप गिफ्ट कर सकते हैं। खासकर इन दिनों सॉल्ट लैंप्स काफी चलन में हैं, ये दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह भी काम करते हैं। रॉक सॉल्ट हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को सोखकर शुद्ध हवा आप तक पहुंचाता है। ऐसे में आप रिश्तेदारों को इसे उनके बेडरूम या लिविंग रूम में लगाने की सलाह दें। ये गिफ्ट ऑप्शन उन्हें खूब भाने वाला है। साथ ही उनकी नजर जब कभी इस लैंप पर पड़ेगी, उन्हें हर बार आपकी याद आएगी।
पर्सनलाइज गिफ्ट
अगर आपका बजट ज्यादा है, तो आप अपनों के लिए पर्सनलाइज गिफ्ट भी तैयार करा सकते हैं, जैसे किसी तरह की कोई पर्सनलाइज ज्वेलरी बनवा सकते हैं या किसी और तरह की कोई एसेसरी भी गिफ्ट में दे सकते हैं। इस तरह का गिफ्ट देखकर अपनों के मन में आपके लिए इज्जत और अधिक बढ़ जाने वाली है।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स
इन सब के अलग आप स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी उपहार में दे सकते हैं, जिसमें सोप से लेकर हेयर ऑयल, आई क्रीम, लिप बाम, बॉडी लोशन, फेशियल टोनर जैसे कई सारे ऑप्शन्स हैं। आप चाहें तो इन्हें कस्टमाइज भी कर सकते हैं।