Sadar Bazar Market Delhi: देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में लोग करवा चौथ और दिवाली की शॉपिंग में लगे हुए हैं। ऐसे में लोग अपने आस पास के फेमस मार्केट में पहुंच रहे हैं। कई जगहों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

दिवाली से पहले सदर बाजार में लोगों की भारी भीड़

इसी तरह थोक मार्केट के नाम से प्रसिद्ध दिल्ली के सदर बाजार में भी लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर सदर बाजार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि सदर बाजार में काफी भीड़ है। लोगों को यहां पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। वीडियो में दिख रहा है कि लोग एक दूसरे को धक्का दे रहे हैं। करवा चौथ और दिवाली से पहले सदर बाजार में इतनी भीड़ पहुंच रही है कि शॉपिंग तो छोड़िए आप सही से पैर तक नहीं रख सकते हैं।

शॉपिंग करने कब जाएं सदर बाजार?  

अगर आप भी दिल्ली के सदर बाजार में शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम बताएंगे कि किस समय शॉपिंग करने जाने पर आप भीड़ से बच जाएंगे और आप यहां से क्या-क्या खरीद सकते हैं।

कब नहीं होती है भीड़?

त्योहारी सीजन की शुरुआत होने पर सदर बाजार में लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। ऐसे में आप भी जाने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा समय लेकर जाएं। सबसे बेहतर होगा कि आप दोपहर के समय शॉपिंग करने जाएं।

क्या है टाइमिंग?

यह बाजार सोमवार से लेकर शनिवार तक ओपन रहता है। वहीं, इसकी टाइमिंग की बात करें तो यह बाजार सुबह 11 बजे से लेकर शाम छह बजे तक खुला रहता है। भीड़ से बचने के लिए आप यहां अपने पर्सनल गाड़ी से न जाएं। यहां आप मेट्रो  से आसानी से पहुंच सकते हैं। चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचने के बाद आप रिक्शा या फिर पैदल ही मार्केट ही पहुंच सकते हैं।  

क्या है दूसरा विकल्प?

भीड़ को देखते हुए अगर आप सदर बाजार जाने के प्लान को कैंसिल करना चाहते हैं तो हम आपको इस बाजार के अन्य विकल्प के बारे में भी बताऐंगे। आप सदर बाजार न जाकर आप सरोजनी नगर, लाजपत नगर या फिर गांधी मार्केट को विकल्प के तौर पर देख सकते हैं। अगर आप नोएडा आ सकते हैं तो अट्टा मार्केट भी वेस्ट ऑप्शन हो सकता है।