Wear Shimmer Saree On Diwali: दिवाली (Diwali 2024) का त्योहार आने वाला है। इसको लेकर लोग सभी तरह की तैयारियों में लगे हुए है। दिवाली पर पहनने के लिए महिलाएं आउटफिट (Diwali Outfits) सर्च कर रही हैं। कई तो मार्केट से पहले ही खरीद ली हैं और कुछ महिलाएं अभी भी असमंजस की स्थिति में हैं कि इस विशेष मौके पर क्या पहना जाए। आज इस लेख में हम आपको शिमर साड़ी (Shimmer Saree) के बारे में बताने वाले हैं। दिवाली पर पहनने के लिए आप शिमर साड़ी को चुन सकती हैं।
शिमर साड़ी से खुद को दें मॉडर्न लुक
आज से कुछ समय पहले बनारसी, कांचीपुरम या फिर अन्य साड़ी का काफी क्रेज था। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ऐसे साड़ी में आए-दिन दिख जाती थीं। हालांकि, अब ट्रेंड बदल गया है और बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर अन्य सेलिब्रिटी तक शिमर साड़ी में नजर आती हैं। कियारा आडवाणी, सुहाना खान, शनाया कपूर, रिया चक्रवर्ती या फिर काजोल भी इस साड़ी को काफी पसंद करती हैं।
क्या होती है शिमर साड़ी? What is shimmer saree
शिमर साड़ी इस तरह के कपड़ों से बनी होती है, जो धातु के धागों को मिलाकर तैयार किया जाता है। साड़ी पर धातु का यह धागा एक चमकदार प्रभाव देता है। इन साड़ियों को जॉर्जेट, शिफॉन और लाइक्रा से बनाया जाता है। वहीं, शिमर की साड़ियां सुनहरे, काले, लाल और चांदी के रंगों में काफी फेमस है।
दिवाली पर शिमर साड़ी से मिलेगा ग्लैमरस लुक
दिवाली पर शिमर साड़ी अगर आप पहनती हैं तो यह आपके लुक को काफी अट्रैक्टिव देगा। हेल्दी महिलाएं भी इसको पहन सकती हैं। आप इसमें इस साड़ी को मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप भी दिवाली की पार्टी में जाना चाहती हैं तो शिमर साड़ी का ऑप्शन देख सकती हैं। यह आपके लुक को और ग्लैमरस बनाएगा।
शिमर साड़ी को क्यों चुनें
दिवाली पर पहनने के लिए आप अगर सोच रही हैं कि शिमर साड़ी को पहना जाए या, आपको बता दें कि यह साड़ी देखने में जीतना खूबसूरत लगता है उतना ही कम वेट का होता है। अगर आप भी इसको पहनती हैं तो यह आपको भारी नहीं लगेगा। मार्केट में यह कई कलर में आसानी से मिल जाता है। हालांकि, सुनहरे, काले, रेड और चांदी के रंगों में काफी ग्लैमरस लुक मिलता है।