दिवाली का त्योहार पूरे देश में 20 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए लोग अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं। साफ-सफाई से लेकर घरों को डेकोरेट करने तक, इस दिन लोग अपने घरों में लाइट्स भी लगाते हैं।

दिवाली पर हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे खास और अलग लगे। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर अपने घर को सजाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

घर को डेकोरेट कैसे करें?

  • दिवाली के दिन घर को डेकोरेट करने के लिए सबसे पहले मेन गेट को सजाएं। इसके लिए आप दरवाजे पर रंग-बिरंगी फूलों की माला या गुलदस्ता लगा सकते हैं।
  • आप दीवारों पर हल्के रंग की लाइट्स या मोमबत्तियों से रोशनी करें। यह घर को शांत और खूबसूरत लुक देता है।
  • किचन और डाइनिंग एरिया में छोटे-छोटे दीये और टेबल डेकोर रखकर भी त्योहार का माहौल बनाया जा सकता है।
  • लिविंग रूम में बड़े आकार के रोशनदान या एलईडी लाइट्स लगाकर माहौल को और आकर्षक बनाया जा सकता है। इसके अलावा वॉल डेकोर में गोल्डन सजावट भी घर को भव्य लुक देती है।
  • दिवाली डेकोरेशन में टेक्सचर और रंगों का सही संतुलन बेहद जरूरी है। हल्के रंगों के साथ एक-दो चमकदार रंग मिलाकर घर को आकर्षक बनाया जा सकता है।
  • धनतेरस पर लास्ट मिनट बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स 
  • इसके अलावा, घर के छोटे कोनों में हाथ से बने दीये, रंग-बिरंगे मोती और पेंटेड टेराकोटा आइटम्स सजाकर त्योहार की खुशबू हर कोने तक पहुंचाई जा सकती है।
  • आप घर की बालकनी में सुंदर-सुंदर लाइट्स भी लगा सकते हैं। इससे आपके घर की सुंदरता और भी बढ़ जाएगी।