Diwali Cleaning Tips: दिवाली में बस अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में घरों की सफाई शुरू हो गई है और इस सफाई का एक अहम हिस्सा है बर्तनों की सफाई। आज हम बात करेंगे पीतल और फूल के बर्तनों की जो हवा के संपर्क में आकर काले पड़ जाते हैं। इन्हें पूरी तरह से साफ करने में भी कई बार दिक्कत महसूस होती है और बहुत मेहनत के बाद भी ये चमकते नहीं हैं। ऐसी स्थिति में आप पीतल और फूल के बर्तनों की सफाई के लिए इन टिप्स की मदद ले सकते हैं जो कि इन बर्तनों की सफाई करने और इनकी चमक लाने में कारगर हैं। आइए, जानते हैं इन टिप्स के बारे में
पीतल और फूल के बर्तनों को साफ करने का तरीका-How to clean brass Kansa Ke Bartan at home
नमक और नींबू से करें सफाई
पीतल और फूल के बर्तनों तो साफ करने के लिए आपको करना ये है कि आप नमक और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि नमक में नींबू की कुछ बूंदे मिला लें और फिर इसे बर्तनों पर लगाएं। इसके बाद एक स्क्रबर की मदद से पीतल और फूलों के बर्तनों को रगड़ें। कुछ देर में आप पाएंगे कि इसकी चमक नई जैसी हो जाएगी।
रेत और हल्दी से करें सफाई
पीतल और फूल के बर्तनों की सफाई के लिए आप रेत और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि आप रेत लें और हल्दी को इसमें मिला लें। दोनों को मिलाकर बर्तनों पर लगाएं और फिर स्क्रब करके इसकी सफाई करें। इसके बाद गर्म पानी से पीतल और फूल के बर्तनों को साफ करें और कपड़े से इसे अच्छी तरह से पोंछ लें और आप पाएंगे कि ये नए जैसे चमकने लगेंगे।
सिरके से करें सफाई
पीतल और फूल के बर्तनों की आप सिरके से सफाई कर सकते हैं। आपको करना ये है कि पीतल और फूल दोनों ही बर्तनों को आप सिरके में डालकर रख दें। 10 मिनट बाद सेंधा नमक की मदद से इन बर्तनों को साफ करें। इससे इन बर्तनों की चमक बढ़ जाएगी और ये नए जैसे चमक उठेंगे। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि सिरके में थोड़ा गुनगुना पानी मिला लें। इसमें बर्तनों को रख लें और फिर स्क्रबर की मदद से साफ करके इसे चमका दें। तो इस प्रकार से आप दिवाली से इन बर्तनों की सफाई कर सकते हैं।