Diwali 2024: शादी के बाद ससुराल में पहला त्योहार मनाना बेहद खास होता है। यह ऐसा मौका होता है, जब लड़की बहू बनकर अपने पति के घर पर रहती है और शादी के बाद अपने परिवार से दूर नए रिश्तों और परिवार के साथ समय बिताती है। ऐसे में बेहद खास हो जाता है कि आप अपनी पहली किसी भी त्योहार को अच्छे से सेलिब्रेट करें।
ससुराल में कैसे मनाएं पहली दिवाली?
नई-नई शादीशुदा लड़कियों को ससुराल में पहला त्यौहार मनाना एक्साइटिंग तो होता ही है, लेकिन कई बार कुछ महिलाएं इसको लेकर नर्वस हो जाती हैं। हालांकि, इसके पीछे का मेन कारण पति के घर की परंपराओं और रीति-रिवाजों से सही तरह से परिचित नहीं होना और नए घर की नई-नवेली बहू से अधिक उम्मीद का भी होता है।
अगर आपकी भी शादी नई-नई हुई है तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप शादी के बाद ससुराल में दिवाली का पहला त्योहार किस तरह बेहद खास तरीके से मना सकती हैं।
घर की परंपराओं को समझें
भारत में दिवाली का त्योहार अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में सबसे जरूरी होता है कि आप जिस घर में शादी के बाद गई हैं, उसकी परंपरा को सही तरह से समझें। आपको इसके लिए सही तरह से प्लानिंग करना है, क्योंकि त्योहार का ही एक अवसर होता है, जब घर वाले आपकी क्रिएटिव को जानते और पहचानते हैं। ऐसे में आपको खरीदारी से लेकर साज-सज्जा और मेहमानों का स्वागत तक सभी तरह की तैयारियां करनी होगी।
परिवार से साथ बिताएं समय
दिवाली का त्योहार एक दूसरे से मिलने का समय होता है। ऐसे में आप अपने परिवार से सभी सदस्यों के साथ समय बिता सकती हैं। दिवाली पर घर में मेहमानों का तांता लगा रहता है। ऐसे में शाम होने से पहले अपने घर को अच्छे से सजा लें, जिससे अगर आपके घर में मेहमान आए तो उनको अच्छा फील हो सके।
पहले ही कर लें शॉपिंग
दिवाली पूजा के लिए मार्केट में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है। ऐसे में आपको पहले ही शॉपिंग करने लेना चाहिए। इससे आपको किसी भी चीज के लिए पूजा के समय भटकना नही पड़ेगा। शॉपिंग करते समय पूजा के साथ-साथ रसोई के सामान को भी खरीदना न भूलें। इस दिन खान-पान का भी विशेष महत्व है। इस दिन खाना क्या बनेगा, इसकी भी प्लानिंग कर लें।
मिट्टी के दिये से करें घरों को रौशन
इस दिन अपने रिश्ते को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करें। आप दिवाली के अवसर पर अपने सास-ससूर को एक छोटा सा गिफ्ट भी दे सकते हैं। इस दिन आप अपने घर को दिये से रौशन करें। मिट्टी के दिये जलाने से आपके घर में एक नई रौनक मिलेगी, जिससे सकारात्मकता बढ़ेगी।