Dhanteras dhaniya: धनतेरस 2024, 29 अक्टूबर यानी आज है। ये दिन धन त्रयोदशी की तिथि होती है जिस दिन कुछ चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है। जैसे धनिया, नमक और झाड़ू जैसी चीजें। पर बात सिर्फ धनिया खरीदने की करें तो इस दिन लोग खासतौर पर साबुत धनिया खरीदते हैं और फिर भगवान धनवंतरी की पूजा करते हैं। पर पूजा के बाद साबुत धनिया की लोग बुवाई (What to do with coriander after puja) करते हैं। इसकी बुवाई कैसे करें और किन बातों का ख्याल रखें। आइए, जानते हैं इस बारे में।

धनतेरस 2024 पर धनिया की पूजा के बाद कैसे करें बुवाई?

धनिया की बुवाई करने के लिए आपको सबसे पहले तो गमले की मिट्टी तैयार कर लें। इसके लिए आपको करना ये है कि मिट्टी, कोकोपीट और गोबर की खाद मिलाकर एक मिक्सचर तैयार करें। इसे गमले में भर लें और इसमें पानी का छिड़काव करें।
-अब आपको करना ये है कि साबुत धनिया लें और इसे थोड़ा तोड़ लें या दरदरा कर लें।
-फिर इसे पानी में भिगो दें।
-रातभर इसे पानी में भिगो देने के बाद सुबह इसकी बुवाई करें।

हर 2 दिन पर करें पानी का छिड़काव

धनिया की बुवाई करने के बाद हर दो दिन पर इसमें पानी का छिड़काव करें। साथ ही ध्यान रखें कि इस गमले क धूप में रखें जिससे बीज जल्दी-जल्दी अंकुरित हों और फिर पेड़ के रूप में तैयार हो। इससे पेड़ की ग्रोथ बढ़ती है और फिर धनिया तेजी से बढ़ता है। इस प्रकार से आप धनिया की खेती कर सकते हैं और फिर इसका उपयोग कर सकते हैं।

तो धनतेरस पर इस प्रकार से आप धनिया की बुवाई कर सकते हैं और फिर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। माना जाता है कि आपके धनिया की खेती जितनी अच्छी होगी, आपका साल उतना ही बढ़िया होगा।

Dhanteras (Dhanatrayodashi) 2024 Date, Time, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi LIVE: धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग बन रहा है, इस योग में खरीदारी करना मंगलकारी माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा करने का विधान है।

p