Dhanteras Silver Toe Ring: धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। बीते सालों सुनार की दुकानों से लेकर बड़े-बडे़ शोरूम में खरीदारों की भीड़ रहती है। इस साल सोने-चांदी के भाव काफी ज्यादा बढ़े हुए हैं। ऐसे में लोग हैवी सामान खरीदने से कतरा रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ उन्हें शगुन के लिए कुछ खरीदना भी है तो ऐसे में लोग छोट आइटम लेना पसंद कर रहे हैं।
इन दिनों एडजस्टेबल चांदी के बिछिया डिजाइन्स की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। एक तो यह पहनने में बेहद आरामदायक होते हैं। वहीं कम दाम में इनकी एक से बढ़कर एक डिजाइन आपको मिल जाएगी। ऐसे में लोग इन्हें खरीदना पसंद कर रहे हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन डिजाइन्स के आइडिया लेकर आए हैं, जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है।

धनतेरस पर आप लीफ डिजाइन बिछिया खरीद सकते हैं। नई-नवेली बहुओं के पांव में यह सुंदर नजर आएंगे। इतना ही नहीं इनकी कई तरह की वैराइटी आपको मिल जाएगी।

नग लगे स्पाइरल बिछिया भी आपको इन दिनों खूब देखने को मिल जाएंगे। यह पांव में बेहद सुंदर लगते हैं। इनकी यूनिक डिजाइन आपका मन मोह लेगी।

फूलों के साथ रंगीन नग में एडजस्टेबल चांदी के बिछिया डिजाइन्स भी आपको धनतेरस पर आसानी से मिल जाएंगे। यह रोजाना पहनने के लिए बेस्ट रहेंगे।
