Happy Dhanteras 2019, Wishes Images, Status, Quotes, Gold and Silver Price in India Today, Gold, silver prices today, October 25, 2019, Live Update: आज का सोने का भाव है (Gold Price Today) क्या?! धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदने की तैयारी में हैं तो पहले आज का भाव जान लीजिए। यही नहीं आप चाहें तो ये भी निर्णय आज ही कर सकते हैं कि सोना किस रूप में खरीदा जाए। किसी आभूषण, गहने या गिन्नी के रूप में अथवा गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) के रूप में। वैसे अगर सिर्फ धनतेरस की परंपरा के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो कुछ भी खरीद लीजिए लेकिन अगर निवेश या बचत के लिहाज से गोल्ड में इंवेस्टमेंट करना है तो गोल्ड बॉन्ड लेना सही होगा। इसकी वजह है ये सस्ते भी हैं और सुरक्षित भी।

Happy Dhanteras 2019: Whatsapp Wishes Images, Status, Quotes, Wallpaper, Messages, Photos, Pics

धनतेरस को सोना खरीदने के लिहाज से सर्वोत्तम दिन माना जाता है। इस साल 25 अक्टूबर यानी आज धनतेरस है और आज सोने का भाव पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। यही नहीं जानकार बता रहे हैं कि ये कीमत पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा है। आज बाजार में सोने की कीमत 24 अक्टूबर को दिल्ली बाजार की तुलना में 495 रुपये अधिक है। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना 38,450 रुपये का मिल रहा है जबकि 99.5 प्रतिशत सोना 38,296 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। इस कीमत में जीएसटी को जोड़ा नहीं गया है। वहीं चांदी की कीमत 45,535 रुपये किलो है।

आप हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए सोने और चांदी के भाव की कीमत, धनतेरस पर आ रहे बैंकों, बड़े ब्रांड्स और गोल्ड बॉन्ड से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं…

Live Blog

18:35 (IST)25 Oct 2019
इस साल धनतेरस पर जानिए सोने की खरीदारी से जुड़ी बातें

धनतेरस और दिवाली में खरीदारी करनी चाहिए। अस्थिरता में गोल्ड में खरीदारी होती है। पिछले सालों में गोल्ड ने अच्छे रिटर्न दिए हैं। ऐसे में सोने की खरीदारी अच्छे रिटर्न दे सकती है।

17:42 (IST)25 Oct 2019
धनतेरस पर गोल्ड से जुड़ी कुछ जरूरी बातें:

आप फिजिकल गोल्ड खरीद सकते हैं। इसमें बार के फॉर्म में सोना खरीद सकते हैं। साथ ही साथ गोल्ड ETF/बॉन्ड भी खरीद सकते हैं। इसे आप अपने डीमैट अकाउंट में भी रख सकते हैं। किसी को ये गिफ्ट भी कर सकते हैं।

17:15 (IST)25 Oct 2019
जानिए पिछले 5 सालों में गोल्ड के दाम:

पिछले 5 सालों में गोल्ड में करीब 44% रिटर्न देखने को मिला है। वहीं 10 सालों में गोल्ड में 115% का रिटर्न दिया। लेकिन इक्विटी के मुकाबले 5 साल में 40% का रिटर्न मिला है। साफ है कि शेयर मार्केट से ज्यादा रिटर्न गोल्ड में किए निवेश से मिला है।

 
16:49 (IST)25 Oct 2019
धनतेरस पर गोल्ड खरीदने से पहले जानें ये जरूरी बातें:

1 ग्राम गोल्ड की कीमत=39000 रुपये/10 = 3900 रुपये
9.60 ग्राम गोल्ड चेन की कीमत= 2,735 X 9.60 =37440 रुपये
मेकिंग चार्जेस (मान लेते हैं ये 10% हैं)= 37440 का 10%= 3744 रुपये
अभी तक का कुल रेट= 37440+3744= 41184 रुपये
41184 रुपये पर 3% जीएसटी =1235.52 रुपये

15:54 (IST)25 Oct 2019
असली और नकली सोने में ऐसे जानें फर्क

सिरामिक प्लेट टेस्ट
एक सफेट सिरामिक प्लेट लें। इस प्लेट को अपनी जूलरी से रगड़े। ठीक पानी की ही तरह अगर थाली पर काले निखान पड़ें तो आपका सोना नकली है। अगर सुनहरे रंग के निशान पड़े तो आपका सोना नकली है।

पसीना टेस्ट
लोहे या किसी भी धातु से अगर पसीना चिपके तो उसके गंध आने लग जाती है। लेकिन सोना कितना भी पसीने में रहे, कभी उसमें से बहदू नहीं आएगी।

14:35 (IST)25 Oct 2019
Paytm Gold पर खरीद सकते हैं इस धनतेरस सोना

पेटीएम गोल्ड (Paytm Gold) की बिक्री पिछले दो साल में अच्छी वृद्धि हुई है। अब पेटीएम ने अपने ग्राहकों को जमा किए गए सोने के बदले आभूषण खरीदने की सुविधा देने के लिए कल्याण ज्वैलर्स, मालाबार ज्वैलर्स एंड डायमंड्स, पीसी ज्वैलर्स, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स और कैरेटलेन से अनुबंध किया है।

13:47 (IST)25 Oct 2019
Gold Rate on 24 OCT

आल इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 अक्टूबर को सोना दिल्ली में 38,267 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट पर था जबकि चांदी 46,410 प्रति किलोग्राम के रेट पर था।

13:09 (IST)25 Oct 2019
सोने की शुद्धता ऐसे पहचानें (How to Identify Gold)

 
सबसे प्योर सोना 24 कैरेट (99.9 प्रतिशत शुद्ध) होता है. लेकिन इससे कभी भी जूलरी नहीं बनती। क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है। सोने को अलग-अलग शेप में लाने के लिए सोने में मेटल मिक्स किया जाता है। इसीलिए बाज़ारों में 23, 22 और 18 जैसे कैरेट की जूलरी मिलती हैं।

12:44 (IST)25 Oct 2019
Paytm Gold से खरीद सकते हैं आप इस धनतेरस सोना

इस धनतेरस (Dhanteras) सोना (Gold) खरीदने के लिए का प्लान बना रहे हैं और आपके पास पेटीएम गोल्ड (Paytm Gold) का स्टॉक है तो आप इसे रिडीम कर सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने देशभर में 100 से ज्यादा ज्वैलरी स्टोर्स पर पेटीएम गोल्ड प्वाइंट्स को रिडीमेबल कर दिया है। इस त्योहारी सीजन में कंपनी का लक्ष्य पेटीएम गोल्ड की बिक्री में तीन गुना इजाफा करने का है। खास बात ये है कि इस ऑफर में आप 1 रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं। यह सुविधा अब 100 से ज्यादा स्टोर्स पर चालू हो गई है और कंपनी की योजना इसे अगले 20 दिनों में और 250 स्टोर्स पर पहुंचाने की है।

12:20 (IST)25 Oct 2019
आप जूलरी पर लिखे हॉलमार्क से सोने के कैरेट को पहचान सकते हैं:

24 कैरेट- 99.9 फीसदी सोना
23 कैरेट- 95.8 फीसदी सोना
22 कैरेट- 91.6 फीसदी सोना (हमारी स्किन के लिए सबसे बेहतर 22 कैरेट का सोना होता है)
21 कैरेट- 87.5 फीसदी सोना 
18 कैरेट- 75.0 फीसदी सोना
17 कैरेट- 70.8 फीसदी सोना
14 कैरेट- 58.5 फीसदी सोना 
9 कैरेट-  37.5 फीसदी सोना

11:54 (IST)25 Oct 2019
सोने की शुद्धता कैसे जानें, अपनाएं ये फॉर्मूला :

कैरेट ÷ 24 × 100

मान लें आपकी जूलरी 22 कैरेट की है तो (22 ÷ 24 × 100) हुए 91.6, तो आपकी सोने की शुद्धता है 91.6 प्रतिशत बाकी 8.34 फीसदी उसमें धातु मिली हुई है। जो कि जूलरी को शेप में लाने के लिए जरूरी है। 

11:33 (IST)25 Oct 2019
इस बार धनतेरस के मौके पर सिर्फ 1 रुपये में खरीदे सोना

आप धनतेरस जैसे मौके पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास ऑनलाइन के कई ऑप्शन मौजूद हैं। आप ना सिर्फ अपने मन मुताबिक सोना खरीद सकते हैं बल्कि सोने की शुद्धता की गारंटी भी मिलेगी। यहां आपको सोने की खरीद और बिक्री का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद आप खरीद के ऑप्शन पर क्लिक कर जितना सोना खरीदना है उसना अमाउंट डाल सकते हैं। अमाउंट डालने पर जितना सोने की मात्रा होगी वह आपको दिखाई देगी। राइट के निशान पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा। आपके द्वारा खरीदा गया सोने की राशि आपके गूगल पे से जुड़े बैंक अकाउंट से हो जाएगी। इसके बाद आपका खरीदा गया सोना आपके वॉल्ट में जुड़ जाएगा। इसी तरह बिक्री के विकल्प पर जा कर आप अपना सोना बेच भी सकते हैं।

10:49 (IST)25 Oct 2019
चांदी की शुद्धता ऐसे जांचें :

चांदी की शुद्धता सोने की तरह आप हॉलमार्क वाली चांदी भी खरीद सकते हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) चांदी की हॉलमार्किंग भी करता है। कुंदन ज्वेलर्स के मालिक यश पुनमिया के मुताबिक, हॉलमार्क वाली चांदी खरीदते समय आपको 4 चीजें देख लेनी चाहिए।

- BIS लोगो

- शुद्धता का ग्रेड/ फाइननेस

- हॉलमार्किंग सेंटर का आइडेंटिफिकेशन मार्क/नंबर

- ज्वेलर का आइडेंटिफिकेशन मार्क/नंबर

10:07 (IST)25 Oct 2019
सोने की कीमत (Today Gold Price) :

धनतेरस पर सोने की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। आज सोने की कीमत 39,330.00 रुपए (10g of 24k gold) है। जब्कि बुधवार को सोने की कीमत में उछाल आया था।  इस दिन सोने की कीमत 39,545 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी। 

09:35 (IST)25 Oct 2019
Happy Dhanteras: Buy Gold on 0% interest free on EMI

सोने की ज्वेलरी बेचने वाली बड़ी ब्रांडेड कंपनी भी धनतेरस के मौके पर ज्यादा से ज्यादा गोल्ड सेल करने के लिए ग्राहकों को 0% इंटरेस्ट ईएमआई विकल्प के साथ सोने के गहने बेच रही है। इसके अलावा कई और कंपनियां भी ईएमआई स्कीम के तहत 'आज सोना खरीदें, पेमेंट ईएमआई में बाद में करें', जैसी स्कीम के साथ धनतेरस को मना रही है। इसी तरह कल्याण ज्वेलर्स भी ईएमआई पर सोने के गहने खरीदने का विकल्प आज दे रही है।

06:56 (IST)25 Oct 2019
Gold Price on Dhanteras

10 ग्राम यानी एक तोला सोना 24 अक्टूबर को 24 कैरेट में 38440 रुपये में बिका जबकि 22 कैरेट गोल्ड 36660 रुपये में बिका।

20:54 (IST)24 Oct 2019
धनतेरस पर बढेगी मांग, कीमत में इजाफा के संकेत

शुक्रवार को धनतेरस है। और इसी को देखते हुए सोने और चांदी की मांग बढ़ने के भी पूरे संकेत भी हैं। ऐसे में सर्राफा कारोबारियों ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं एक दिन पहले सोना 175 रुपये चढ़कर 39,545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अब देखना होगा कि कल भी ये गोल्ड रेट बढ़ते हैं या फिर नीचे आते हैं। वैसे इस बार सोने का भाव पिछले पांच धनतेरस के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

19:23 (IST)24 Oct 2019
Government's Gold Bond: सोने का सरकारी बॉन्ड खरीदें और सस्ता पड़ेगा

सोने का भाव जहां 39 हजार के करीब चल रहा है, वहीं अगर आप सोने को खरीदने के बजाए बॉन्ड के जरिए निवेश करने की सोचें तो आपको सोना खरीदना और सस्ता पड़ सकता है। गवर्नमेंट्स गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप सोने में निवेश कर सकते हैं जिसकी कीमत 3835 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से लगेगा। यही नहीं अगर आप पेमेंट आनलाइन करते हैं तो 50 रुपये प्रति ग्राम की विशेष छूट भी मिल रही है। बस शर्त इतनी सी है कि आप 1 ग्राम से कम निवेश नहीं कर सकते हैं।

19:19 (IST)24 Oct 2019
Gold Price on Dhanteras

पिछले पांच सालों में धनतेरस पर सोने का भाव सबसे ज्यादा 2017 में रहा है। उस दौरान सोना 30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था।

19:12 (IST)24 Oct 2019
Dhanteras 2019: पांच सालों में सबसे महंगा बिकेगा सोना

धनतेरस पर अगर बीते पांच साल के आंकड़े पर नजर डालें तो सोने का भाव इस साल सबसे ज्यादा होगा। हालांकि सोने का भाव इस मौके पर उच्चतम रिकॉर्ड को पार नहीं कर पाया लेकिन साल के औसत भाव से थोड़ा अधिक जरूर है।

19:08 (IST)24 Oct 2019
पिछले साल से महंगा है इस बार सोना (Gold Price)

धनतेरस से चार दिन पहले तक सोना (24 कैरेट) 39,385 रुपये बिक रहा था जबकि चांदी का भाव (Silver Rate) 47 हजार रुपये प्रति किग्रा.था। पिछले साल धनतेरस पर सोना 32,800 रुपये (10 ग्राम) और चांदी 40 हजार रुपये प्रति किग्रा के रेट से बिका था।

19:06 (IST)24 Oct 2019
धनतेरस (Dhanteras 2019) पर सस्ता पड़ सकता है ज्वेलरी खरीदना

धनतेरस पर सोने का भाव भले ही मामूली रूप से तेज हुआ हो लेकिन जानकार मान रहे हैं कि इस दिन सोना चांदी के आभूषण खरीदना सस्ता होगा। इसकी बड़ी वजह ये है कि पिछले काफी समय से मंदी झेल रहे इस सेक्टर को उबरने के लिए यही दिन मिल रहा है। धनतेरस पर खरीदारी की संभावना को देखते हुए तमाम ज्वेलरी शॉप और शोरूम में बुकिंग भी कर दी गई है। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सर्राफा कारोबारी सोने के गहनों की मेकिंग चार्जेस को कम कर सकते हैं या फिर हटा सकते हैं।