Diwali cleaning tips: दीपावली (deepawali 2024 date) इस बार 31 अक्टूबर को है। अब बस इसमें 1 हफ्ते ही रह गए हैं। ऐसी स्थिति में आपको लगभग सफाई से जुड़े हर काम निपाटा लेने चाहिए। बड़ी सफाई करने के बाद बच जाती हैं छोटी-छोटी सफाई करना जैसे कि पूजा घर और पूजा घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों की सफाई। इसी स्थिति में एक चीज शंख भी आती है जिसकी आप सफाई कर सकते हैं। दरअसल, शंख में लोग पानी और चावल रखते हैं जिससे ये अंदर से खराब हो सकता है। तो इन टिप्स की मदद से आप शंख की सफाई कर सकते हैं।

शंख की सफाई कैसे करें-How to clean Shankh at home in hindi

नींबू, डिटर्जेंट पाउडर और गर्म पानी

नींबू, डिटर्जेंट पाउडर और गर्म पानी की मदद से आप शंख की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि
-गर्म पानी करें और इसमें नींबू का रस और डिटर्जेंट पाउडर मिला लें।
-इसका एक गाढ़ा घोल तैयार करें और फिर इसे शंख में डाल लें।
-कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर स्क्रबर की मदद से इसे साफ करें।
-फिर गर्म पानी से इसे साफ कर लें।

बेकिंग सोडा और सेंधा नमक से

बेकिंग सोडा की मदद से आप शंख की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि बेकिंग सोडा और सेंधा नमक का एक घोल तैयार करें। इसे शंख में डालकर अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद इसे फिर गर्म पानी से साफ करें और कॉटन कपड़े से पोंछ लें।

टूथपेस्ट से

टूथपेस्ट से आप शंख की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि टूथपेस्ट लें और इसे शंख के चारों ओर लगा लें। ये एक्टिवेटर की तरह काम करता है जिससे शंख साफ हो सकता है। इससे शंख की चमक पहले की तरह वापिस आ सकती है। इस प्रकार से दाग-धब्बे को कम करने में मददगार है। तो शंख की सफाई के लिए आप इन टिप्स को ट्राई कर सकते हैं।