डार्क सर्कल्स होना एक आम समस्या है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जैसे- पर्याप्त नींद न लेना, पानी की कमी, किसी बात का अधिक तनाव लेना, फोन या लेपटॉप की स्क्रीन पर अधिक समय बिताना आदि।
वहीं, डार्क सर्कल्स होने पर व्यक्ति का फेस बेहद डल और बीमार नजर आने लगता है। ऐसे में लोग अक्सर इन्हें छिपाने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं। हालांकि, अगर आप आंखों के नीचे पड़ते इन काले घेरों को छिपा-छिपाकर थक गए हैं और अब इनसे परमानेंट छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
यहां हम आपको एक ऐसी खास चीज के बारे में बता रहे हैं, जो न केवल आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने, बल्कि स्किन से जुड़ी कई अन्य समस्याओं को दूर करने में भी मददगार हो सकती है।
क्या है ये खास चीज?
दरअसल, हम यहां ग्रीन टी की बात कर रहे हैं। स्किन केयर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ग्रीन टी का सेवन बेहतर सेहत के साथ-साथ स्किन को भी कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। वहीं, इसे खास तरह से इस्तेमाल करने पर ग्रीन टी डार्क सर्कल्स को साफ करने में भी मदद कर सकती है। आइए जानते हैं इस तरीके के बारे में-
इस तरह करें इस्तेमाल
- इसके लिए ग्रीन टी बनाने के बाद इसे कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब ये हल्की गर्म रह जाए, तब इसमें एक-एक कर दो कॉटन पैड को भिगोएं और बाहर निकालकर धीरे से निचोड़ लें।
- अब, इन कॉटन पेड को आंखों पर रखकर कुछ 10-15 मिनट तक आराम करें।
- तय समय बाद कॉटन पेड हटाकर हल्के हाथों से आंखों के आसपास मसाज करें। ऐसा करने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और ग्रीन टी भी बेहतर तरीके से स्किन में अब्जॉर्ब हो पाएगी।
- रोज दिन में दो से तीन बार इस तरीके को अपनाकर आपको महीनेभर में कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।
कैसे करती है असर?
दरअसल, ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है, जो मुक्त कणों से लड़ने और आपकी त्वचा की रक्षा करने में मदद करती है। इसमें सूजन-रोधी गुण भी होते हैं, जो स्किन को लालिमा और जलन से राहत दिलाने में मददगार माने जाते हैं। इन सब से अलग सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्रीन टी में एपिगैलोकैटेचिन गैलेट (ईजीसीजी) नामक एक यौगिक होता है, जिसमें शक्तिशाली एंटी-एजिंग प्रभाव होते हैं। ये प्रभाव डार्क सर्कल्स के साथ-साथ फाइन लाइंस, रिंकल्स, ड्राई और शुष्क त्वचा आदि समस्याओं पर भी असर दिखाने में मददगार माने जाते हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।