दही और नींबू बालों के लिए: क्या आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं। क्या आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको जल्द से जल्द अपने बालों के लिए इस उपाय को अपनाना चाहिए। दरअसल, हम बात दही और नींबू की कर रहे हैं जो कि बालों की कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं। ये दोनों ही उपाय स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ बालों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा से स्कैल्प के पोर्स को खोलते हैं और बालों तक न्यूट्रीएंट्स को पहुंचाने का काम करते हैं। इसके अलावा भी ये दोनों ही चीजें स्कैल्प और बालों के लिए कई प्रकार से कारगर हैं। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

डैंड्रफ के लिए दही और नींबू-lemon and curd for dandruff

अगर आपको डैंडफ की समस्या लगातार परेशान करती रहती है तो आपको दही और नींबू का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको करना ये है कि दही में नींबू का रस मिला लें और फिर दोनों को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से स्कैल्प की मालिश करें और इसे ऐसे ही रहने दें। 20 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें और फिर शैंपू से बाल वॉश कर लें। इससे आपके बालों की गंदगी साफ हो जाएगी।

डैमेज बालों के लिए दही और नींबू-lemon and curd for damage hairs

अगर आपके बाल बेजान और रूखे से हैं और दूर से ही डैमेज नजर आते हैं तो नींबू और दही का इस्तेमाल आपके लिए व्यापक तरीके से काम कर सकता है। आपको करना ये है कि दही लेना है, इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं, एलोवेरा जेल मिलाएं और नींबू का रस मिलाएं। सबको मिक्स करने के बाद बालों में लगाएं और बालों को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे। 10 मिनट के बाज बालों को पूरी से मसाज दें और अगले 10 मिनट के बाद बाल वॉश कर लें। इससे बालो में जान आने के साथ इनकी चमक भी बढ़ जाएगी।

स्कैल्प इंफेक्शन में कारगर दही और नींबू-lemon and curd for scalp infection

दही और नींबू, दोनों ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर है और स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में मददगार है। आपको करना ये है कि दही और नींबू को मिला लें और इसे स्कैल्प पर लगा लें। फिर 20 से 25 मिनट के लिए स्कैल्प को ऐसे ही रहने दें। फिर आपको अपने बालों को वॉश करना है। इससे स्कैल्प से इंफेक्शन कम होने के साथ खुजली कम हो जाएगी। साथ ही स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।