Dandiya and Garba Night Shopping: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है और इसके साथ ही डांडिया और गरबा नाइट्स की तैयारियां जोरों पर हैं। नवरात्रि के दौरान डांडिया और गरबा नाइट्स का खास आयोजन होता है, जिसमें लोग पारंपरिक और रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आते हैं।
देश के अलग-अलग हिस्सों में नवरात्रि कई तरह से मनाई जाती है। पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरे भारत में इसका उत्सव देखने को मिलता है। पश्चिम बंगाल में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, वहीं गुजरात में गरबा और डांडिया खेला जाता है। हालांकि, अब गरबा और डांडिया खेलने का चलन पूरे देश में फैल चुका है। दिल्ली-एनसीआर में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है।
ऐसे में गरबा और डांडिया नाइट के लिए लोग शॉपिंग भी करते हैं। अगर आप भी इसके लिए किसी मार्केट में जाने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है। यहां हम आपके लिए दिल्ली के कुछ फेमस मार्केट के नाम बता रहे हैं, जहां आपको घाघरा-चोली, ज्वेलरी और अन्य एक्सेसरीज सस्ते दामों में आसानी से मिल जाएंगी।
जनपथ मार्केट और गुजराती लेन
गरबा और डांडिया नाइट की शॉपिंग के लिए आप जनपथ मार्केट और गुजराती लेन जा सकते हैं। यहां आपको प्रिंटेड, थ्रेड, मिरर और सीक्वेंस वर्क वाले भारी-भरकम घाघरा-चोली और रंगीन दुपट्टे आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा, यहां से आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, बैग्स और अन्य एक्सेसरीज भी सस्ते दामों में खरीद सकती हैं।
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट से आप थोक और खुदरा खरीदारी कर सकती हैं। यहां डिजाइनर कपड़े, फैशनेबल फुटवियर और ज्वेलरी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं। डांडिया नाइट्स के लिए मैचिंग घाघरा-चोली सेट भी आप यहां से खरीद सकती हैं। इस मार्केट में 50 से 100 रुपये में ईयररिंग्स और 200 से 500 रुपये में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आसानी से उपलब्ध है।
चांदनी चौक मार्केट
चांदनी चौक मार्केट से भी आप गरबा और डांडिया नाइट की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां कम कीमत में ज्वेलरी और कपड़ों की अच्छी रेंज मिल जाती है।
दिल्ली हाट (INA)
दिल्ली हाट (INA) कपड़ों और ज्वेलरी की खरीदारी के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। यहां पारंपरिक कपड़े, जूती, फुटवियर और ज्वेलरी का बड़ा कलेक्शन मिलता है, जो सस्ते दामों पर उपलब्ध होता है। दिल्ली हाट ऑक्सीडाइज्ड और अन्य स्टाइलिश ज्वेलरी के लिए खासा फेमस है।