Evening Snacks: अक्सर हमारे घरों में अचानक से मेहमान आ जाते हैं और फिर समझ नहीं आता कि फटाफट से क्या बनाएं। ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसी रेसिपी बताएंगे जिन्हें आप कभी भी बना सकते हैं। खास बात ये है कि इन स्नैक्स को बनाने के लिए आपको ज्यादा समय कि जरूरत नहीं है और कुछ टिप्स के जरिए आसानी से आप इसे बनाकर खा सकते हैं। साथ ही इसमें से कुछ रेसिपी के लिए तो आपको कुछ भी अलग से लेने की जरूरत नहीं बस रेसिपी नोट करनी है, इसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है और फिर बनकर तैयार हो जाएंगे आप स्नैक्स जिन्हें आप अपने मेहमानों को खिला सकते हैं।

अचानक घर आए मेहमानों को खिलाएं ये 3 स्नैक्स-Snacks recipe for unexpected guests

पनीर तवा फ्राई

पनीर तवा फ्राई मेहमानों को आप फटाफट बनाकर खिला सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि पनीर को काटकर रख लें। फिर एक तवे पर तेल डालें और फिर तवे पर डाल लें। इस पर मिर्च मासाल, काली मिर्च मसाला, नमक और काला नमक छिड़क लें। इस पर धनिया पत्ती काटकर छिड़क लें और फिर पनीर को हल्का सा फ्राई कर लें। इसे एक प्लेट में डालकर सर्व करें।

पीनट मसाला

पीनट मसाला बनाने के लिए आपको करना ये है कि थोड़ा सा बेसन लें, इसमें मूंगफली डाल लें। इसमें थोड़ा सा मिर्च मसाला, काली मिर्च मसाला, नमक और काला नमक छिड़क लें। धनिया पत्ती डालें और हल्का पानी का छिड़काव करें और सबको मिलाकर रख लें। इसके बाद आपको करना ये है कि एक कड़ाही लें और इसमें तेल डालें। तेल गर्म हो जाए तो इसमें पीनट डालें और फिर इसे तल लें।

मुरमुरा चाट

इसके बाद आप मुरमुरा चाट बना सकते हैं जिसके लिए आपको करना ये है कि पहले कड़ाही लें और इसमें तेल डालें। फिर इसमें थोड़ा सा करी पत्ता, मिर्च पाउडर, हल्दी, काली मिर्च मसाला, नमक और काला नमक डालें। इसके बाद इसमें मुरमुरा डालें और फिर भून लें। इसके बाद आप इस मुरमुरे को प्लेट में निकाल लें। इसमें प्याज, टमाटर और बाकी नमकीन मिलाएं और फिर सर्व करें। तो घर आए मेहमानों को आप ये इवनिंग स्नैक्स में खिला सकते हैं। अब जानते हैं Sprouts को हाई प्रोटीन कैसे बनाएं? इस तरह बनाकर खाने पर मिलेंगे सबसे ज्यादा फायदे