Skin Care: धनिया के पत्तों का इस्तेमाल यूं तो खाने की सुगंध और स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा लोग धनिये की चटनी खाना भी बेहद ही पसंद करते हैं। लेकिन खाने के अलावा धनिया त्वचा को खूबसूरत बनाने में भी बेहद ही कारगर है। यह ना सिर्फ स्किन को ग्लोइंग बनाता है बल्कि मुंहासे पिगमेंटेशन, ब्लैकहेड्स और ड्राई स्किन की समस्या से भी निजात दिलाने में मदद करता है। आप अलग-अलग तरीकों से त्वचा संबंधी परेशानियों से निजात पाने के लिए धनिये का इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद और दूध के साथ धनिया: इसके लिए सबसे पहले धनिये का बारीक पेस्ट बना लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद, नींबू और दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। इन सभी को अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। आधा घंटा सूखाने के बाद सादे पानी से त्वचा को धो लें।

चावल, दही और धनिया: चावल स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह चेहरे पर डेड स्किन सेल्स को निकालकर त्वचा के पोर्स को अंदर तक साफ करता है। इसके लिए धनिये के पत्ते को बारीक पीस लें। फिर इसमें एक चम्मच पिसा हुआ चावल और एक चम्मच दही मिलाएं। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट तक सूखाने के बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें। इस नुस्खे से स्किन ग्लोइंग बनती है।

नींबू और धनिया: इसके लिए धनिये के पेस्ट में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20-25 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए सादे पानी से धो लें। इस नुस्खे को अपनाने से त्वचा से डेड स्किन सेल्स साफ हो जाते हैं और स्किन मुलायम बनती है। इसके अलावा मुंहासे और झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में भी ये नुस्खा बेहद ही कारगर है।

एलोवेरा जेल और धनिया: इस फेस पैक को बनाने के लिए बारीक पिसे हुए धनिये में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20-25 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। नियमित तौर पर इस नुस्खे को अपनाने से चेहरे से एजिंग के निशान जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन्स को दूर करने में मदद मिलती है।