Homemade chocolate recipe in hindi: कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) अपने बेटे की परवरिश को लेकर अक्सर कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को कभी चॉकलेट नहीं देती। उन्होंने अपने बेटे गोला को बताया ही नहीं कि चॉकलेट होते क्या हैं। उनके हिसाब से चॉकलेट यानी ड्राई फ्रूट्स। ऐसा ही कुछ उन्होंने हाल ही में शेयर किया और बताया इस होममेड चॉकलेट की रेसिपी जो कि बेहद आसान है और आप आसानी से इस चॉकलेट को बनाकर खा सकते हैं। कैसे तो फॉलो करते हैं एक्ट्रेस भारती सिंह की होममेड चॉकलेट की रेसिपी।
होममेड चॉकलेट रेसिपी-Homemade chocolate recipe
सामग्री
-मखाना
-काजू
-बादाम
-किशमिश
-खजूर
-चॉकलेट मॉल्ड
-मेल्टेड चॉकलेट
चॉकलेट बनाने का तरीका-How to make homemade chocolate recipe
-मखाना, काजू और बादाम तीनों को भून लें और फिर इसे पीस लें।
-इसके बाद आप किशमिश और खजूर सबको मिलाकर पीस लें।
-सबको मिला लें। फिर इन्हें चॉकलेट मॉल्ड में डाल लें और फ्रिज में डालकर कुछ घंटे सेट कर लें।
-फिर आपको करना ये है कि चॉकलेट को गर्म पानी में मिलाकर पिघला लें और फिर इस गाढ़ा कर लें।
-चॉकलेट को गाढ़ा करने के लिए पिघलाने के इसे फ्रिज में डाल लें।
-इसके बाद ड्राई फ्रूट्स को इसमें चॉकलेट में भिगोकर फ्रिज में रख लें।
-इसके बाद सेट होने के बाद इसे किसी डिब्बे में बंद करके रख लें।
-आप कांच के डिब्बे में भी इसे रख सकते हैं और फिर इसे फ्रिज में रख दें।
इस तरह से आराम से आप इस चॉकलेट को आराम से बनाकर खा सकते हैं। इसका टेस्ट तो बढ़िया होता ही है बल्कि ये हेल्दी भी है। आप इस चॉकलेट को बनाकर बच्चों को गिफ्ट भी कर सकते हैं। उन्हें इसे खाने में काफी मजा आएगा। साथ ही ये होममेड है तो आपको बता है कि इसमें आपने क्या-क्या मिलाया है। इसका टेस्ट कैसा है और आपको अपने वेट बढ़ने या फिर क्रेविंग जैसी सेहत से जुड़ी अन्य समस्याओं के लिए इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। तो इन टिप्स को अपनाएं और फिर चॉकलेट बनाकर जरूर खाएं। आगे जानते हैं केले को पकने से रोकने के लिए क्या करें? इन आसान टिप्स से जल्दी नहीं गलेगा केला