महामारी बनकर उभरी कोरोना वायरस से न केवल आम जनता बल्कि बॉलीवुड व छोटे पर्दे के सितारे भी प्रभावित हुए हैं। कॉमेडियन भारती सिंह के नाम से हर कोई परिचित है। हाल में ही उन्होंने खुलासा किया कि वो और उनके पति हर्ष ने साल 2020 में फैमिली को आगे बढ़ाने की प्लानिंग की थी लेकिन अब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन दोनों ने अपने इस विचार को टाल दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो मां बनना चाहती हैं और 2020 में उन्होंने 20-20 खेलने का सोचा था। पर अब इस घातक वायरस का कहर देखने के बाद कोई चांस नहीं लेना चाहती हैं। बता दें कि लॉकडाउन के बीच भारती व हर्ष साथ में ही हैं और आए दिन अपने फैन्स से बातचीत करते रहते हैं। आइए जानते हैं भारती ने इंटरव्यू में और क्या बताया-

तनाव के माहौल में नहीं चाहती बेबी: भारती ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण हर तरफ तनाव की स्थिति है, ऐसे में वो बच्चे को नहीं लाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि उनका बेबी एक हेल्दी वातावरण में जन्म ले। वो आगे बताती हैं कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अक्सर अपने चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। लेकिन आज के समय में अस्पताल के चक्कर लगाना खतरों से खाली नहीं है। ऐसे में किसी छोटे बच्चे की जिंदगी को खतरे में डालने से बेहतर है कि वो अगले साल तक का इंतजार कर लें।

2017 में हुई भारती और हर्ष की शादी: बता दें कि कॉमेडी सर्कस के सेट पर भारती सिंह और पेशे से राइटर हर्ष लिम्बाचिया की मुलाकात हुई थी। सात साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2017 में 3 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली। ये दोनों ही कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो खतरा खतरा खतरा में भी साथ नजर आ चुके हैं। वहीं, भारती और हर्ष सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं और आए दिन एक-दूसरे के साथ ली गई तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। हर्ष ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर साझा किये गए तस्वीर के माध्यम से बताया कि इंजेक्शन से भी डरने वाली भारती ने अपनी कलाई पर उनके नाम का टैटू गुदवाया था।

लॉकडाउन में ऐसे बिता रहे हैं समय: लॉकडाउन के बीच भारती व हर्ष साथ में ही हैं और आए दिन लाइव आकर अपने फैन्स से बातचीत करते रहते हैं। इन दोनों ने लॉकडाउन में अपने घर पर ही शूट करके एक ऑनलाइन शो ‘हम तुम और क्वारंटीन’ भी शुरू किया था। इसके अलावा, इस बीच भारती का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था जिसमें वो घर बैठे बिना दर्द के आइब्रो बनवाने का तरीका पूछते नजर आई थीं। सोशल मीडिया के माध्यम से ये जोड़ी कोरोना वायरस के दौरान भी फैन्स को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।