मेकअप हर किसी के लुक को एन्हांस करने का काम करता है। इससे आपके चेहरे के फीचर्स ज्यादा उभरकर सामने आते हैं और आप खुद को ज्यादा सुंदर, ज्यादा कॉन्फिडेंट फील करते हैं। हालांकि, चेहरे पर लंबे समय तक मेकअप रखने से स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं। यही वजह है कि स्किन केयर एक्सपर्ट्स एक तय समय बाद चेहरे से मेकअप को रीमूव करने की सलाह देते हैं। खासकर रात को सोने से पहले चेहरे से मेकअप को पूरी तरह साफ करना जरूरी हो जाता है।

वहीं, मेकअप को रीमूव करने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इनमें क्लींजिंग बाम (Cleansing Balm), क्लींजिंग ऑयल (Cleansing Oil) और मिसलर वाटर (Micellar water) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया है। ऐसे में अधिकतर लोगों के मन में सवाल होता है कि इन तीनों प्रोडक्ट्स में भी उनकी स्किन के लिए क्या ज्यादा बेहतर है, या मेकअप रीमूव करने के लिए क्लींजिंग बाम, क्लींजिंग ऑयल और मिसलर वाटर में से किसका इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस सवाल का जवाब-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट जुशिया भाटिया सरीन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डॉ. बताती हैं, क्लींजिंग बाम, क्लींजिंग ऑयल या मिसलर वाटर में से किसका इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद है, ये आपके स्किन टाइप पर निर्भर करता है। जैसे-

ऑयली स्किन

डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, अगर आपका स्किन टाइप ऑयली है या आपकी एक्ने प्रोन स्किन है, तो इस स्थिति में मेकअप रीमूव करने के लिए मिसलर वाटर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा फायदेमंद है। ऑयली स्किन पर क्लींजिंग बाम या क्लींजिंग ऑयल का इस्तेमाल पोर्स को क्लॉग कर सकता है, जिससे एक्ने-पिपंल की परेशानी अधिक बढ़ सकती है।

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन से मेकअप का सफाया करने के लिए स्किन एक्सपर्ट क्लींजिंग बाम या क्लींजिंग ऑयल, दोनों के इस्तेमाल को ही फायदेमंद बताती हैं। आप अपनी पसंद के मुताबिक, दोनों में से किसी भी एक प्रोडक्ट को चुन सकते हैं।

कॉम्बिनेशन स्किन

वहीं, अगर आपकी स्किन न तो ज्यादा ऑयली है और न ही ज्यादा ड्राई यानी आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है, तो इस स्थिति में मेकअप रीमूव करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट क्लींजिंग लोशन या क्लींजिंग मिल्क के इस्तेमाल को ज्यादा फायदेमंद बताती हैं।

डॉ. सरीन के मुताबिक, क्लींजिंग लोशन और क्लींजिंग मिल्क बिना चेहरे को अधिक ड्राई या ऑयली बनाए, मेकअप का सफाया करने में मदद करते हैं, साथ ही स्किन को हाइड्रेट भी रखते हैं। ऐसे में ये ड्राई और ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए भी अच्छे होते हैं। यानी आप चेहरे से मेकअप का सफाया करने के लिए आप इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- स्किन पर कितनी देर तक मेकअप लगे रहना सेफ है? जानें कितने घंटे बाद त्वचा को डैमेज करने लगता है Makeup