Christmas New Year Gift Ideas: क्रिसमस और न्यू ईयर पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। खासतौर पर क्रिसमस के दिन गिफ्ट लेने-देने का प्रचलन काफी है। ऐसे में लोगों को तलाश रहती है कुछ ऐसे गिफ्ट आइटम्स की कम बजट में खरीदे जा सकें। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही छोटे-सस्ते उपहारों की जानकारी लेकर आए हैं। कम बजट में सामने वाले को क्रिसमस और न्यू ईयर पर सरप्राइज गिफ्ट देकर आप खुश कर सकते हैं।
1- लकड़ी का सांता क्लॉज लैंप
बैटरी से चलने वाला लैंप क्रिसमस पर प्यार करने वाले दोस्त के लिए एक बेहतरीन तोहफा है। यह एक बेहद रचनात्मक सीक्रेट सांता आइडिया भी है। चाहे आप अपनी पत्नी के लिए क्रिसमस गिफ्ट ढूंढ रहे हों या कॉर्पोरेट क्रिसमस गिफ्ट।
2- क्रिसमस ट्री मग
किसी दोस्त या परिवार के सदस्य के लिए यह बेहतरीन तोहफ़ा जो क्रिसमस के लिए परफेक्ट रहेगा। आप इसके लिए सिंपल मग से लेकर 3D मग भी खरीद सकते हैं ।
3- कर्टेन एलईडी लाइट्स
क्रिसमस और न्यू ईयर पर गिफ्ट में देने के लिए आप रोशनी का जादू चला सकते हैं। दोस्तों को देने के लिए आप कर्टेन एलईडी लाइट्स खरीद सकते हैं।
4- मेरी क्रिसमस 3D कार्ड
3D पॉप-अप क्रिसमस ट्री कार्ड आप क्रिसमस पर दे सकते हैं। न्यू ईयर के लिए भी आप कार्ड खरीद सकते हैं। इसमें आप प्रियजनों के लिए संदेश लिख सकते हैं।
5- हेल्दी स्नैक्स बास्केट
आप क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए ड्राई फ्रूट की बास्केट खरीद सकते हैं। साथ ही हेल्दी स्नैक्स बास्केट खरीद सकते हैं। इसमें बिस्किट, चॉकलेट, टॉफी, कप केक जैसे सामान होते हैं।
6- चॉकलेट-टॉफी
छोटे बच्चों को गिफ्ट करने के लिए आप चॉकलेट और टॉफी खरीद सकते हैं। इसे एक स्पेशल बॉक्स बनाकर उसमें रखकर गिफ्ट करें, इसे देखते ही वो खुश हो जाएंगे।
7- फोटो क्लिप स्ट्रिंग एलईडी लाइट्स
उन लोगों के लिए बेहतरीन क्रिसमस उपहार जो साल भर अपने घर को ऐसे सजाना पसंद करते हैं जैसे हर दिन कोई त्योहार हो। दोस्तों और परिवार की तस्वीरें लगाना न भूलें।
