Happy Chocolate Day 2021 Date, Wishes Images, Status, Quotes, Greetings: फरवरी महीना हर प्यार करने वाले के लिए खास होता है क्योंकि इस महीने प्यार की खुमारी बाकी महीनों से ज्यादा होती है। ऐसा वैलेंटाइन्स सप्ताह के कारण होता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इश्क के सप्ताह में हर दिन की खास अहमियत होती है। हर दिन को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। अभी तक वैलेंटाइन वीक के 2 दिन यानी रोज डे और प्रपोज डे बीत चुके हैं। अब आज चॉकलेट डे है, जो हर साल 9 फरवरी को होता है। इश्क के सप्ताह के तीसरे दिन लोग अपने प्रियजनों को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। साथ ही, इस दिन की शुभकामना देते हुए लोग प्यार भरे कोट्स भी शेयर करते हैं।

1. देखो प्यार का त्योहार आया,
स्नेह और खुशियां लेकर आया,
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र,
कर लेते हैं पहले मुंह मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे

2. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है।
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है।
ऐ जाने तमन्ना सिर्फ तेरे लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
हैप्पी चॉकलेट डे

3. कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे,
दिन आज खास है,
चलो मुंह मीठा करें
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें।
हैप्पी चॉकलेट डे

4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

5. मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी
हैप्पी चॉकलेट डे

Live Blog

12:45 (IST)09 Feb 2021
हैप्पी चॉकलेट डे विशेज

11:57 (IST)09 Feb 2021
दिल हमारा चॉकलेट...

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक,

तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,

लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जेसी,

अगर मिल जाये गर्ल फ्रेंड तेरे जेसी,

!! हैप्पी चॉकलेट डे !!

11:20 (IST)09 Feb 2021
कैसे मनाते हैं ये दिन

वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी के दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन लोग चॉकलेट के साथ अपने प्यार के रिश्तों में मिठास भरते हैं. चॉकलेट डे पर सभी अपने पार्टनर और स्पेशल दोस्तों को चॉकलेट देते हैं

10:54 (IST)09 Feb 2021
याद रहे ये दिन ताउम्र...

देखो प्यार का त्योहार आया,
स्नेह और खुशियां लेकर आया,
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र,
कर लेते हैं पहले मुंह मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे

10:25 (IST)09 Feb 2021
इंतजार से भी मीठा यार...

मीठा इंतजार और इंतजार से भी मीठा यार,

मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,

मीठा प्यार और प्यार से भी मीठा अपनी यारी…..!!

!! हैप्पी चॉकलेट डे !!

09:55 (IST)09 Feb 2021
भरी होती है मिठास...

आपके जीवन में भरे 

खुशियां अपार ऐसे, 

खूब भरी होती है मिठास 

चॉकलेट में जैसे 

09:29 (IST)09 Feb 2021
आज चॉकलेट खिलाइए...

दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में अब,
तक वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।
हैप्पी चॉकलेट डे

08:53 (IST)09 Feb 2021
कुछ पन्ने खास होते हैं...

जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं
कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं
प्यार से संवर जाती है जिंदगी
जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
हैप्पी चॉकलेट डे

08:21 (IST)09 Feb 2021
प्यार का इजहार...

सनम तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक बार,
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इजहार।

07:53 (IST)09 Feb 2021
शेयर करें ये वॉलपेपर

07:28 (IST)09 Feb 2021
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे...

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे

07:13 (IST)09 Feb 2021
आज चॉकलेट खिलाइए...

दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में अब,
तक वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।
हैप्पी चॉकलेट डे

17:41 (IST)08 Feb 2021
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक...

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक, तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,

लाइफ होगी फ्रूट और नट जैसी, अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।

16:56 (IST)08 Feb 2021
चॉकलेट का डब्बा हाथों में...

पसंद का तेरी मैंने पूरा ख्याल रखा है, चॉकलेट का डब्बा हाथों में संभाल कर रखा है,

मुस्कुरा भी दे इश्क का आगाज, तेरे कदमों में दिल सीने से निकाल रखा है।

16:22 (IST)08 Feb 2021
जुबान पर हर वक़्त मिठास...

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो

यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो। 

15:26 (IST)08 Feb 2021
रिश्तों में चॉकलेट की...

जिंदगी की किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं

कुछ अपने तो कुछ बेगाने होते हैं

प्यार से संवर जाती है जिंदगी

जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती है

15:04 (IST)08 Feb 2021
गिले-शिकवे छोड़...

देखो प्यार का त्योहार आया, 
स्नेह और खुशियां लेकर आया, 
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे, 
रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र, 
कर लेते हैं पहले मुंह मीठा। 
हैप्पी चॉकलेट डे

14:46 (IST)08 Feb 2021
मिठास भरी हुई...

मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूंढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है

14:20 (IST)08 Feb 2021
अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे...

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे 
करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे 
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना 
बस याद रखना उस वक्त 
जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे 

13:55 (IST)08 Feb 2021
हैप्पी चॉकलेट डे कोट्स एंड मैसेजेज

आज चॉकलेट डे है 
चॉकलेट तो खिलाओ 
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ 
हैप्पी चॉकलेट डे