Gaming Trend: पहले के समय में जब इंटरनेट की सुविधा नहीं थी तो बच्चों और बड़ों के पास गेम्स खेलने का अधिक जरिया नहीं होता था। इंडोर या आउटडोर गेम्स खेलने के लिए लोगों को अलग से समय निकालना पड़ता था। लेकिन अब समय बदल चुका है और इंटरनेट का जमाना आ चुका है। ऐसे में लोग अब ऑफिस, घर या कही ट्रैवल करने के दौरान भी अपने पसंद का गेम खेल सकते हैं। अपने दूर बैठे दोस्तों दोस्तों के साथ भी आप गेम्स खेल सकते हैं। लुडो, चेस या फिर तास जैसे गेम्स का मजा भी आप आराम से ले सकते हैं और अपनों के साथ खेल सकते हैं।
46 साल के वानफाई नॉनग्राम नामक एक व्यक्ति ने अपनी बात शेयर कि और बताया कि उसे याद है कि वह गर्मियों में इमली और लीची की गोटियां बनाकर खेला करते थे। उन्होंने बताया इसे खेलते-खेलते कम समय निकल जाता था पता भी नहीं चलता था। कुछ समय के बाद उन्हें ऐसा लगने लगा कि यदि इन गेम्स का अलग से कोई निवारण नहीं निकाला जाएगा तो यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा। इसलिए 2016 में नॉनग्राम ने ‘यू एंड आई आर्ट्स’ खोला जिसमें उन्होंने कई पुराने गेम्स के कई सारे बोर्ड्स भी लगाएं।
नॉनग्राम के अलावा और भी बहुत से लोग हैं जिन्होंने कैफे और रेस्तरा के जरिए कई पुराने गेम्स को ताजा रखा है और लोगों के बीच उसे जिंदा भी रखा है। अब बहुत से कैफे और रेस्तरा खुल चुके हैं जहां इन गेम्स के बोर्ड लगे दिखते हैं। हमारे देश में कई ऐसे व्यवसायी और शोधकर्ता हैं जो इन गेम्स को जिंदा रखने में लगे रहते हैं।
इन गेम्स के अलावा और भी बहुत से आउटडोर गेम्स होते हैं जिनके लिए रेस्तरा और कैफे बनें। लोग खाने के साथ-साथ अपने पसंदीदा गेम्स भी खेल पाते हैं। जिन लोगों को गेम्स खेलने के लिए समय नहीं मिल पाता है वह इन रेस्तरा और कैफे में जाकर इन गेम्स का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही अपने बचपन को ताजा कर सकते हैं।
(और Lifestyle News पढ़ें)
