latest blouse designs for summer: गर्मी के दिनों में आप इन ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। दरअसल, गर्मियों में साड़ी से ज्यादा आपको एक हल्के और आरामदायक ब्लाउज ट्राई करना चाहिए। ताकि आप इसे लंबे समय तक पहनकर रह सकें। ऐसे में आप इन ब्लाउज डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं जो कि बेहद ही आरामदायक कपड़ों में बने है। आप इन्हें रेडीमेड भी खरीद सकती हैं या फिर इन कपड़ों को खरीदकर इन खुद से सिलवाकर भी पहन सकती हैं। तो आइए जानते हैं गर्मी के लिए स्पेशल ब्लाउज डिजाइन जो कि बहुत आरामदेह हैं।

इस गर्मी ट्राई करें इन कपड़ों से बने Latest blouse designs

चिकनकारी ब्लाउज

गर्मी में आप चिकनकारी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये बहुत ही आरामदायक होती हैं और इसका कपड़ा ऐसा मालूम होगा जैसे कि आपने कुछ पहना ही नहीं है। ये पसीना सोखने के साथ स्किन के लिए भी हेल्दी है। अगर आपको गर्मियों में घमौरियां भी हो जाती हैं तब भी आप चिकनकारी ब्लाउज को पहन सकती हैं।

खादी ब्लाउज

इस गर्मी में आप खादी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये सबसे आरामदेह है और देखने में बिलकुल अलग और खूबसूरत। आप ऑफिस में भी इसे पहनकर जा सकती हैं। ये साड़ी पर बिलकुल ही अलग नजर आएगी। तो आप खादी का कपड़ा खरीदें या फिर रेडीमेड ही इस ब्लाउज को बनवाकर पहन सकती हैं। इसमें आप हाफ स्लीव डिजाइन में बना सकती हैं या फिर कॉलर नेक ब्लाउज में भी बनावा सकती हैं।

लिनन कपड़े वाले ब्लाउज

कॉलर नेक ब्लाउज में भी आप इसे ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप जो मन करे वो डिजाइन बना सकती हैं। आप गले के साथ कई सारी डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं तो टॉप की तरह हॉल्टर नेक में भी इसे ट्राई कर सकती हैं। ये बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। तो, लिनन का कपड़ा लें और इससे अपने लिए ब्लाउज बनवा लें।

कॉटन ब्लाउज डिजाइन

कॉटन कपड़े से आप कई प्रकार से ब्लॉउज बनावा सकती हैं। साथ ही इसमें आप एक से एक बेहतरीन डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं। तो आपको करना ये है कि अपने पसंद का कॉटन कपड़ा लें और फिर इसमें आप अलग-अलग डिजाइन से ब्लाउज बनवाकर पहन सकती हैं। तो, इस गर्मी ट्राई करें इस प्रकार से कॉटन ब्लाउज।