Chhath Puja 2025 Rangoli: छठ पूजा बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रमुख त्योहार है। इसमें सूर्य देव और छठी मइया की पूजा की जाती है। वहीं, छठ पर घर सजाने की भी पुरानी परंपरा है। ऐसे में आप घर पर कुछ खास तरह की रंगोली भी बना सकते हैं।
कई जगहों पर छठ पर खास तरह की रंगोली बनाई जाती है। रंगोली में सूर्य, कमल के फूल, सूर्यास्त और नदी के किनारे की आकृतियां खास तौर पर देखने को मिलती हैं। आप भी ट्रेंडिंग और पारंपरिक रंगोली डिजाइन्स को आसानी से बना सकते हैं। यहां से आप कुछ बेहतरीन रंगोली डिजाइन्स भी देख सकते हैं।
