Chhath Puja 2025 Special Artificial Jewellery Designs: छठ पर्व को लेकर घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्य रूप से बिहार और पूर्वांचल क्षेत्र का यह पर्व अब अब देश के राज्यों समेत विदेशों में भी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाने लगा है। इस अवसर पर माताएं बच्चे की लंबी उम्र, रोग मुक्त जीवन, उन्नति, अच्छे भविष्य के लिए निर्जला व्रत करती हैं।
घर का एक-एक सदस्य इस पर्व को लेकर बेहद उत्साहित होता है। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को लेकर लड़कियां और महिलाएं जमकर खरीदारी भी करती हैं। इन दिनों सोने-चांदी के भाव काफी बढ़े हुए हैं। ऐसे में सोने-चांदी के गहने लेना सभी के लिए संभव नहीं। यहां हम आपके छठ पूजा के लिए स्पेशल आर्टिफिशयल ज्वेलरी की डिजाइन्स लेकर आए हैं। इसे पहनकर आप न केवल सुंदर लगेगी बल्कि व्रत में आपको पारंपरिक लुक भी मिलेगा।

लेयरिंग नेकलेस
छठ पूजा के लिए आप साड़ी या लहंगे के साथ पहनने के लिए आप लेयरिंग नेकलेस खरीद सकते हैं।

चोकर या छोटे नेकलेस
पूजा के लिए अगर आप ज्वेलरी खरीदने का सोच रहे हैं तो चोकर या छोटे नेकलेस खरीद सकते हैं।

नेकलाइन के साथ मैचिंग ज्वेलरी
आउटफिट की नेकलाइन के साथ मैच करने वाले आभूषण के जरिए आप अपने लुक को निखार सकते हैं।

हेवी चोकर के साथ मॉडर्न ट्रेडिशनल लुक
चोकर नेकलेस एक क्लासिक स्टाइल है जो हर आउटफिट के साथ शानदार लगता है।