Chhath Puja Baby Names 2025: लोक आस्था का पर्व छठ पूरे भक्तिभाव, उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। यह न केवल परंपरा का संगम है बल्कि मातृत्व का प्रतीक भी है। इस खास अवसर पर अगर आपके यहां भी बच्चे की किलकाली गूंजने वाली है या जन्म हो चुका है तो ऐसे भाग्यशाली बच्चे का नाम भी स्पेशल होना चाहिए। छठ पूजा पर जन्म लेने वाले बेटा-बेटी के लिए कुछ दिव्य नाम उनके अर्थों सहित हम लेकर आए हैं।

बिटिया के लिए नाम

षष्ठी – पक्ष की छठी तिथि और संतानोत्पत्ति के दिन से छठा दिन षष्ठी कहलाता है
सृष्ट‍ि – इस नाम का अर्थ है निर्माण, ये मां छठी के नामों में से एक है
प्रकृति – इसका अर्थ है स्वभाव, मिजाज
छठी – चांद्रमास के प्रत्येक पक्ष की छठवीं तिथि और शिशु के जन्म के छठे दिन होनेवाला उत्सव छठी कहलाता है
मिधुषा – छठी मैया की बहन का नाम
सूर्यिका – सूर्य से उत्पन्न, तेजस्वी और उज्जवल
अंबा– छठी मैया को माता पार्वती का स्वरूप माना जाता है। मां पार्वती के एक स्वरूप को अम्बा माता भी कहा जाता है

बेटे के लिए नाम

दिव्यांश – दिव्यता का अंश, ईश्वरीय प्रकाश से उत्पन्न
ईशान –सूर्य, भगवान शिव का एक नाम
प्रभाकर – जो दूसरों को प्रकाश दे, सूर्य का पर्याय
सूर्यांश – सूर्य का अंश जो तेज और आभा से भरा हो
मितांश – सूर्य की किरण जैसा उज्जवल और शांत