Alum For Glowing Skin: कई लोगों को मानसून का मौसम काफी पसंद होता है। इस मौसम में चारों तरफ बारिश के साथ-साथ हरियाली होने लगती है। हालांकि, स्किन से संबंधित सबसे अधिक परेशानी इसी मौसम में भी होती है। दरअसल, नमी और पसीने के कारण त्वचा चिपचिपी होने लगती है, जिसके कारण मुंहासे, रैशेज और इंफेक्शन जैसी समस्याओं का होना काफी आम हो जाता है।

वहीं, इस मौसम में अपनी स्किन की केयर को लेकर लोग तरह-तरह की चीजों का उपयोग करते हैं। इसके लिए लोग मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट का भी बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं। हालांकि, अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं, तो नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं। आप इसके लिए फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, फिटकरी एक नेचुरल एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल एजेंट है, जो स्किन की कई तरह की परेशानियों को दूर करता है।

चेहरे पर फिटकरी लगाने का सही तरीका क्या है?

चेहरे पर लगाएं फिटकरी का पानी

आप चेहरे पर फिटकरी के पानी का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक छोटे टुकड़े फिटकरी को एक कप गुनगुने पानी में घोल लें। इस पानी को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद आप इसे साफ पानी से धो लें।

जांघों की बढ़ती चर्बी कम करने के लिए जरूर करें ये 3 योगासन, कुछ ही दिनों में पतले हो जाएंगे हाथी जैसे पांव!

फिटकरी और गुलाबजल का करें उपयोग

फिटकरी और गुलाबजल से भी आप अपनी स्किन को चमकदार बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फिटकरी को पीसकर उसका पाउडर बना लें। अब उसमें गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट रखने के बाद आप इसे साफ पानी से धो लें। यह स्किन के पोर्स को टाइट करने के साथ-साथ मुंहासों को भी कम करता है।

मानसून में आप भी खाते हैं फूलगोभी और पत्तागोभी? इन 5 टिप्स से तुरंत निकलेंगे अंदर छिपे कीड़े

चावल के पानी के साथ करें फिटकरी का उपयोग

स्किन टोन को निखार लाने के लिए आप फिटकरी और चावल के पानी का भी उपयोग कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए आप सबसे पहले चावल के पानी में थोड़ा फिटकरी मिलाएं। अब आप इसे अपने चेहरे पर रूई की मदद से लगाएं और करीब 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।