PM Modi Navratri Vrat Schedule: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज से हो चुकी है, 25 मार्च से अगले 9 दिनों तक भक्त मां दुर्गा की पूजा में लीन रहेंगे। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से इस बार माता के मंदिरों में रौनक कम रहेगी। नवरात्रि में श्रद्धालु कड़े नियमों का पालन करते हुए उपवास रखते हैं। कई लोग फलाहार उपवास रखते हैं तो कुछ निर्जला व्रत भी रखते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चैत्र और शारदीय, दोनों ही नवरात्रि पर व्रत रखते हैं। जहां कई लोग केवल शुरुआत और नवमी के दिन ही व्रत रखते हैं, वहीं पीएम मोदी पूरे 9 दिन कड़ाई से इस व्रत का पालन करते हैं। पीएम मोदी पिछले 40 सालों से दोनों नवरात्रि पर व्रत रखते हैं। आइए बताते हैं कि पीएम व्रत के दौरान क्या खाते हैं-
व्रत पर ये करते हैं भोजन: उपवास के दौरान, पूरे दिन भूखा रहने के बाद शाम के समय में पीएम मोदी नींबू पानी के साथ कुछ फल और सूखे मेवे खाते हैं। उनके अनुसार, ये उपवास का ही नतीजा है कि वो इतने फिट हैं, साथ ही व्रत रखने से उन्हें ताकत और शक्ति मिलती है। इन 9 दिनों में वो पूरी तरह से अन्न को त्याग देते हैं और केवल एक वक्त फल खाते हैं। एक बार फलाहार के अलावा मोदी दिन में नींबू पानी पीते हैं। पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी थी कि प्रति वर्ष आत्म-शुद्धिकरण के लिए वो नवरात्रि का व्रत रखते हैं।
बराक ओबामा भी कर चुके हैं तारीफ: साल 2014 में शारदीय नवरात्र के समय प्रधानमंत्री जब अमेरिका गए थे तो उस समय वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में शानदार दावत दी थी। लेकिन पीएम मोदी ने अपने व्रत के नियमों का पालन करते हुए बस नींबू पानी ही पीया। ओबामा को जब इस बात की खबर लगी तो वो पीएम मोदी के कठोर उपवास के बारे में जानकर हैरान रह गए। नवरात्र में उनका यह डाइट चार्ट बीते कई वर्षों से यूं ही बना हुआ है। आम दिनों में भी प्रधानमंत्री सादा भोजन खाना ही पसंद करते हैं, बता दें कि नरेंद्र मोदी पूरी तरह से शाकाहारी हैं। गुजराती भाकरी और दाल खिचड़ी उनके पसंदीदा पकवानों में से एक है।
दशहरा पर करते हैं शस्त्र पूजन: व्रत के दौरान इतनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद पीएम मोदी पूजा-पाठ के लिए समय निकाल लेते हैं। नवमी के साथ नौ दिन के नवरात्र खत्म होने के अगले दिन दशमी तिथि को यानी विजयादशमी को पीएम मोदी हिंदू मान्यताओं के अनुसार शस्त्रों की भी पूजा करते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2001 से 2014 तक हर विजय दशमी पर वो अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठकर शस्त्र पूजा करते थें।