आज यानी 14 फरवरी को दुनिया भर में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। दुनिया भर में वेलेंटाइन डे की धूम देखी जा रही है। भारत में भी लोग जमकर इस प्यार के दिन का लुत्फ उठा रहे हैं। दिलचस्प है कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोग अलग-अलग ढंग से वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक तरफ कई लोग अपने पार्टनर के साथ इस दिन खूबसूरत जगहों पर घूमने निकलें हैं तो दूसरी तरफ कई लोग इसे अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। वेलेंटाइन डे पर दुनिया भर के बाजार गुलाब के फूलों और तमाम तरह के गिफ्ट्स से भरे पड़े हैं।
वेलेंटाइन डे पर शादीशुदा कपल्स एक-दूसरे के साथ अब तक तय की गई खूबसूरत यात्रा को याद कर रहे हैं और हमेशा साथ रहने का वचन दे रहे हैं। यह जानना दिलचस्प है कि दुनिया के कुछ हिस्सों में वेलेंटाइन डे को हिंसा के खिलाफ अभियान के तौर पर भी सेलिब्रेट किया जा रहा है। कई देशों में लोग इस दिन एकत्रित होकर दुनिया से इस बात की अपील कर रहे हैं कि हिंसा को छोड़कर प्यार की राह पर चलिए। वेलेंटाइन डे पर इस बात पर अधिक जोर दिया जा रहा है कि दुनिया भर में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा खत्म होनी चाहिए। आइए इन तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि वेलेंटाइन डे दुनिया विभिन्न हिस्सों में किस तरह से सेलिब्रेट किया जा रहा है।








