बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में हर किसी की चाहत होती है कि उनके बाल हमेशा सिल्की, शाइनी और सॉफ्ट रहें। हालांकि, आज के समय में बालों को स्टाइल करने के लिए ज्यादातर लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। खासकर महिलाएं हीटिंग टूल्स का उपयोग करती हैं, जिससे बाल ड्राई और डैमेज नजर आने लगते हैं। अगर आपके बालों की कंडीशन भी कुछ ऐसी ही हो गई है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।

यहां हम आपको एक ऐसी टिप बता रहे हैं, जो ड्राई और डैमेज बालों को रिपेयर कर उन्हें एक बार फिर सिल्की और शाइनी बनाने में योगदान कर सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में, साथ ही जानेंगे कि आखिर ये टिप किस तरह बालों को फायदा पहुंचाती है-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

दरअसल, ये खास टिप फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर बताई है। वीडियो में डॉ. बताती हैं, ‘बालों को रिपेयर करने के लिए जरूरत के हिसाब से मेथी दाना लें और इन्हें रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इन बीजों को मिक्सर में डालकर बारीक पेस्ट बना लें। अब, इस पेस्ट में जरूरत के हिसाब से नारियल का दूध मिलाएं और अच्छी तरह चला लें। इसके बाद तैयार मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं और थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें। हालांकि, आपको पेस्ट को बालों में सूखने नहीं देना है। यानी जब ये हल्का गीला रहे तभी इसे साफ पानी से धो लें।’

डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, इस तरीके को अपाने से आपको बेहद कम समय में कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।

कैसे पहुंचाता है फायदा?

  • बता दें कि मेथी के बीज प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर होते हैं, साथ ही इनमें विटामिन सी, विटामिन ए, कैलशियम, फोलिक एसिड और आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये डैमेज बालों को रिपेयर करते हैं, उन्हें टूटने से बचाते हैं, साथ ही उन्हें घना और चमकदार भी बनाते हैं।
  • वहीं, बात नारियल के दूध कि करें, तो इसमें आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन बी, सी और ई अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। इन पोषक तत्वों से बालों के रोम को पोषण मिलता है, जिससे बाल मजबूती से ग्रो करते हैं और उनमें एक चमक बरकरार रहती है।
  • इसके अलावा नारियल के दूध में मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं, जो ड्राई और डैमेज बालों को हाइड्रेट और नरम करने में मदद कर सकते हैं। ये बालों की जड़ों में प्रवेश कर उन्हें अधिक सिल्की और शाइनी बनाता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।