अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson) अपनी अनोखी चाह के चलते आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि ब्रायन नेचर के खिलाफ जाकर रिवर्स एजिंग यानी खुद को एक बार फिर जवां बनाने में जुटे हैं। फिलहाल ब्रायन की उम्र 45 साल हैं, लेकिन वे चाहते कि एक बार फिर उनकी बायोलॉजिकल उम्र 18 साल हो जाए। यानी वे ना केवल 18 साल के दिखें, बल्कि उनके शरीर का हर अंग भी किसी 18 साल के व्यक्ति के अंग की तरह की काम करे। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए ब्रायन हर साल करीब 16 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, बिजनेसमैन का दावा है कि कुछ खास तरीकों को अपनाकर वे अपने इस सपने को पूरा करने में सफल भी हो रहे हैं। ब्रायन के मुताबिक, 45 की उम्र में उनका फिजिकल स्टैमिना और फेफड़ों की ताकत किसी 18 साल के व्यक्ति के जैसी ही हो चुकी है। हालांकि, फिलहाल उनका दिल 37 साल के आदमी के जैसा है और उन्होंने अपनी त्वचा को 28 साल के व्यक्ति जैसा बना लिया है, साथ ही बाकि अंग 21 साल के व्यक्ति की तरह काम कर रहे हैं। इन सब के बीच ब्रॉयन जॉनसन ने दुनिया भर के लोगों के लिए भी एक तेल लॉन्च किया है। बिजनेसमैन का दावा है कि इस तेल के इस्तेमाल से हर कोई जब तक चाहे, तब तक जवां बना रह सकता है।
मामले को लेकर बिजनेस इंसाइडर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ब्रायन जॉनसन ने कहा, ‘हमने वैज्ञानिक प्रमाणों में पाया है कि एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल इंसान के शरीर पर बेहद सकारात्मक असर डालता है। मैं खुद भी हर दिन 2 बड़े चम्मच इस तेल का सेवन करता हूं। इस तेल में हाई क्वालिटी के पॉलीफेनोलिक कंपाउंड, नेचुरल मिनिरल्स और विटामिन होते हैं जो कार्डियोमेटाबोलिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं।’
ब्रायन जॉनसन का दावा है कि इस तेल में पाए जाने वाले मिश्रण कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह और न्यूरोडीजेनेरेटिव स्थितियों सहित कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों पर कमाल का असर दिखा सकते हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से आप खुद को अंदर से फिट रख पाएंगे। वहीं, बिजनेसमैन ने इस तेल की कीमत 37.5 डॉलर प्रति बोतल (लगभग 3000 रुपये) बताई है।
यंग रहने के लिए फॉलो करते हैं ये खास डाइट
आपको बता दें कि इस तेल से अलग ब्रायन खास डाइट प्लान फॉलो करते हैं। वे विगन डाइट पर हैं। ब्रायन जॉनसन के मुताबिक, वे हर दिन सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और उनका दिन का आखिरी मील सुबह 11 बजे होता है। वे सुबह 6 से 11 बजे के बीच ही खाना खाते हैं। हर दिन 1977 कैलरी खपत कर रहे हैं, एक दिन में 100 से अधिक सप्लीमेंट लेते हैं, 1 घंटे एक्सरसाइज करते हैं और उनके सोने का समय भी तय है।
इसके अलावा उनके पास 30 डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स की एक टीम है, जो हर दिन उनके शरीर का फैट स्कैन और नियमित एमआरआई करते हैं। इस मेडिकल टीम को फिजीशियन ओलिवर जोलमैन लीड कर रहे हैं। ये टीम ब्रायन की बॉडी के हर अंग को बढ़ती उम्र के साथ प्रभावित होने से रोकने की कोशिश में जुटी हुई हैं, साथ ही ब्रायन के शरीर पर हर तरह का प्रयोग किया जा रहा है। बिजनेसमैन का दावा है कि इस तरह के मेडिकल एक्सपेरिमेंट से उन्हें किसी 18 साल के लड़के के जैसे फेफड़े, दिल, दिमाग और स्किन मिल पाएगी।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।