वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में क्या आपकी बेस्टी भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
गौरतलब है कि हर महिला की चाहत होती है कि किसी भी फंक्शन में वो सबसे खूबसूरत दिखें। वहीं, अगर शादी उनकी बेस्टफ्रेंड की हो तो ये चाहत और अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में वो महीने पहले से तमाम तैयारियां करने में जुट जाती हैं। अब, अगर आपने शादी में पहनने के लिए आउटफिट, फुटवियर, ज्वेलरी आदि सब कुछ तय लिया है लेकिन अपने हेयरस्टाइल को लेकर आप कुछ कंफ्यूज हैं, तो यहां हम आपके लिए एक से बढ़कर एक हेयरस्टाइल की तस्वीरें लेकर आए हैं।
आप इन तमाम तस्वीरों में से अपने आउटफिट के मुताबिक, बेस्ट हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। अधिक कमाल की बात यह है कि ये हेयरस्टाइल साड़ी, लहंगे समेत तमाम इंडियन वियर पर एकदम परफेक्ट लगने वाले हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
डच ब्रेड
आप डच ब्रेड बनाकर इस तरह से हेयर एसेसरीज लगा सकती हैं। इससे आपके बाल घने भी नजर आएंगे, साथ ही ये बेहद खूबसूरत भी लगने वाला है।
बैलून फिशटेल ब्रेड
आप इस तरह बैलून फिशटेल ब्रेड बनाकर पर्ल हेयर एसेसरीज लगा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल साड़ी और लहंगे के साथ-साथ इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस पर भी खूब जचने वाला है।
गोट्टापट्टी ब्रेड
इस तरह का हेयरस्टाइल इन दिनों खूब ट्रेंड में है। इसे गोट्टापट्टी ब्रेड कहा जाता है। खासकर साड़ी पहनने पर आप ऐसा हेयरडू करा सकती हैं। साथ ही इसे हेयर स्टड के साथ डेकोरेट कर सकती हैं।
ज्वेलरी बन
हेयरस्टाइल को आसान बनाने के लिए इन दिनों बाजार में इस तरह के कई ज्वेलरी बन आपको मिल जाएंगे, ये दिखने में बेहद खूबसूरत भी लगते हैं। आप स्लीक बन बनाकर इन्हें बालों में लगा सकती हैं। इससे मिनटों में आपका बेहद खूबसूरत हेयरस्टाइल तैयार हो जाएगा।
हाफ बन
आप इस तरह बालों को सोफ्ट कर्ल कर हाफ बन बना सकती हैं और फिर अपनी पसंद की हेयर एसेसरीज लगा सकती हैं।
ब्रेडेड बन
इस तरह के ब्रेडेड बन भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप ब्रेडेड बन बनाकर बालों में खूबसूरत फूल लगा सकते हैं।
फ्लोरल ब्रेड
फ्लोरल ब्रेड हेयरस्टाइल बालों को अधिक वोल्यूम देता है, जिससे ये दिखने में भी खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप इस तरह का हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
पोनीटेल
इन सब से अलग आप इस तरह बालों को कर्ल कर, लो पोनीटेल बनाकर पर्ल से सजा सकती हैं। ये हेयरस्टाइल भी एकदम यूनिक और खूबसूरत लगने वाला है।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- फाउंडेशन लगाने का सही तरीका क्या है? इन टिप्स से केकी नहीं दिखेगा Makeup