Bridal (Dulhan) Mehndi Designs Photo, Image: शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन दुल्हन बनने वाली हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि शादी के मौके पर दुल्हन अपने हाथों में मेहंदी लगवाती हैं। इसके लिए वे महीनों पहले से मेहंदी के यूनिक और खूबसूरत डिजाइन खोजने लग जाती हैं। यहां हम आपके इस काम को आसान बना रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए ब्राइडल मेहंदी के कुछ बेहद खूबसूरत और हटकर दिखने वाले डिजाइन लेकर आए हैं। आप अपने स्पेशल दिन के लिए इन डिजाइन में से किसी एक को चुन सकती हैं।

मेहंदी के ये डिजाइन इतने यूनिक और प्यारे हैं कि एक बार देखने पर हर किसी की नजरें इनपर टिकी रह जाएंगी, साथ ही ये आपके हाथों की खूबसूरती को और चार गुना बढ़ा देंगे। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

शिव-पार्वती मेहंदी डिजाइन

आप अपनी शादी की मेहंदी में इस तरह शिव-पार्वती और राम-सीता की तस्वीर बनवा सकते हैं। ये डिजाइन सालों-साल लोगों को याद रहने वाला है।

(P.C- @bridalmehndi_in/Instagram)
(P.C- @bridalmehndi_in/Instagram)

कपल मेहंदी

कपल मेहंदी डिजाइन भी इन दिनों खूब चलन में हैं, साथ ही ये दिखने में बेहद खूबसूरत भी लगते हैं। ऐसे में आप अपने हाथों में इस तरह के मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं।

(P.C- @bridalmehndi_in/Instagram)
(P.C- @bridalmehndi_in/Instagram)
(P.C- @bridalmehndi_in/Instagram)

बैक हैंड मेहंदी

इन सब से अलग हाथों के पीछे आप इन डिजाइन में से चुनकर मेहंदी लगवा सकती हैं। ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन भी आपके हाथों की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देंगे।

(P.C- @stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C- @stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C- @stylishmehndidesign/Instagram)