Bridal hair style: नई दुल्हन सजी-धजी ही सुंदर लगती है। ऐसे में किसी की शादी-पार्टी में जाना हो या कोई छोटा-मोटा फंक्शन हो या फिर कोई पूजा-पाठ। सिर्फ आउटफिट्स पहनने से काम नहीं चलता है। सबसे अलग और सुंदर दिखने के लिए आपको आउटफिट्स के मुताबिक हेयर स्टाइल भी बनाना चाहिए।

आने वाले महीनों में सावन, रक्षाबंधन समेत कई तीज-त्योहार भी आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप नई शादी हुई है और आप इनमें शामिल होने का विचार बना रही हैं तो यहां हम आपके लिए नई दुल्हन के लिए बेस्ट यूनिक ट्रेंडी हेयर स्टाइल लेकर आए हैं। इन्हें आप साड़ी, सूट, लहंगा या फिर गाउन के लिए परफेक्ट रहेंगे।

ओपन कर्ल विद साइड ब्रेड हेयर स्टाइल

ये हेयरस्टाइल सभी तरह के आउटफिट्स पर अच्छा लगता है। इसे बनाना भी बेहद आसान है और ये दिखने में बहुत क्लासी लुक देता है।

फ्लावर बन हेयर स्टाइल

पूजा-पाठ में आप फ्लावर बन हेयर स्टाइल बना सकते हैं। इसमें बालों का बन बनाया जाता है। गर्मियों में अगर आप बाल खोलना नहीं चाहते हैं तो इसे बनाएं।

फ्रेंच ब्रेड विद गजरा हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ फ्रेंच ब्रेड विद गजरा हेयरस्टाल बहुत अच्छा लगता है। ये शादी के साथ-साथ हर तरह के फंक्शन में जंचता है। ये आसानी से बन जाता है।

मोतियों की लुभावनी चोटी

इन दिनों चोटी में मोती लगाने का ट्रेंड काफी चल रहा है।

लो पोनी हेयरस्टाइल

इस तरह का हेयरस्टाइल गाउन या हैवी सूट पर काफी अच्छा लगेगा।