शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर इस वेडिंग सीजन आप भी दुल्हन बनने वाली हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है।

शादी के मौके पर हर दुल्हन का सपना होता है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे। इसके लिए वो महीनों पहले से तैयारियों में जुट जाती है। इन तैयारियों में भी सबसे जरूरी होता है अपने लिए शादी का जोड़ा या लहंगा चुनना। हर लड़की चाहती है कि उसकी शादी का जोड़ा एकदम हटकर और यूनिक हो। वहीं, अगर उन्हें ऐसा लहंगा मिल भी जाता है तो फिर दूसरा सवाल होता है कि इसके लिए ब्लाउज कैसा सिलवाया जाए?

बता दें कि ब्लाउज आपके लहंगे के पूरे लुक को एन्हांस करने का काम करता है। अगर ब्लाउज डिजाइन कुछ हटकर और अलग हो, तो सिंपल लहंगे में भी चार चांद लग जाते हैं। वहीं, अगर ब्लाउज का डिजाइन ही अच्छा न हो, तो महंगे से महंगे जोड़े का लुक भी फीका सा लगने लगता है। इसी कड़ी में यहां हम ब्राइडल लहंगे के लिए ब्लाउज के कुछ बेहद खूबसूरत और यूनिक डिजाइन की फोटोज लेकर आए हैं। आप इन फोटोज में से किसी एक को चुनकर अपने शादी के जोड़े के लिए ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

डीप स्क्वायर नेक

(P.C- @manishmalhotraworld/Instagram)

आप इस तरह का डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। खासकर अगर आपकी हाइट लंबी है और शरीर दुबला है तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप पर खूब जचने वाला है।

हाल्फ स्लीव डीप वी नेक

(P.C- @bridesofsabyasachi/Instagram)
(P.C- @bridesofsabyasachi/Instagram)

इस तरह के ब्लाउज डिजाइन इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं, साथ ही ये दिखने में बेहद खूबसूरत भी लगते हैं। ऐसे में आप भी इस तरह से अपने लिए ब्लाउज तैयार करा सकती हैं।

पान गला ब्लाउज

(P.C- @manishmalhotraworld/Instagram)

दुबली लड़कियों पर इस तरह का डीप नेक पान ब्लाउज डिजाइन भी खूब जचने वाला है। साथ ही ये दिखने में यूनिक और फैशनेबल भी लगेगा। ऐसे में आप इस तरह का ब्लाउज अपने लिए डिजाइन बनवा सकती हैं।

नेट फुल स्लीव ब्लाउज

(P.C- @rakulpreet/Instagram)

वहीं, अगर आप फुल स्लीव ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो अपने लहंगे के ब्लाउड को एक्ट्रेस रकुल प्रीत के ब्लाउज की तरह सिलवा सकती हैं। दुल्हन पर इस तरह के नेट फुल स्लीव ब्लाउज भी खूब जचते हैं।

इन दिनों ट्रेंड में हैं इस कलर के लहंगे, इस साल करने वाली हैं शादी तो Photos देख अपने लिए चुन लें बेस्ट