दुनिया में कदम रखने के बाद हर एक दिन आपकी उम्र बढ़ती चली जाती है, जैसे-जैसे ये दिन बितते हैं, वैसे-वैसे हर इंसान का शरीर भी अलग ढंग से काम करने लतगा है। आसान भाषा में कहें, तो उम्र के साथ आपका शरीर भी बूढा होने लगता है। 10 साल पहले आपके अंग जिस फुर्ती के साथ काम करते हैं, 10 साल बाद उस उर्जा को वापस नहीं पाया जा सकता। यानी जन्म के बाद नवजात, बालपन, किशोरवस्था, युवास्था, प्रौढ़ावस्था और बुढ़ापा ये एक ऐसा नियम है जिसे बदला नहीं जा सकता है। हालांकि, अमेरिका के अरबपत‍ि ब्रायन जॉनसन (Brayan Johnson) कुदरत के इस नियम को बदलने की जिद पाले बैठे हैं।

ब्रायन नेचर के खिलाफ जाकर रिवर्स एजिंग यानी खुद को एक बार फिर जवां बनाने में जुटे हैं। उनकी उम्र 45 साल है, लेकिन वे 18 साल की बायोलॉजिकल एज पाना चाहते हैं। 45 साल के ब्रायन चाहते हैं कि वे एक बार फिर किसी 18 साल के लड़के की तरह ही दिखें, साथ ही उनके बाल से लेकर नाखूनों तक उनकी बॉडी का हर पार्ट भी किसी 18 साल के युवा की तरह ही काम करें। अपनी इसी अतरंगी सोच के चलते ब्रायन आए दिन नए खुलासे के साथ दुनिया को चौंकाते रहे हैं। अब एक बार फिर ब्रायन जॉनसन ने खुद को लेकर एक ऐसा ही खुलासा किया है।

क्या है पूरा मामला?

खुद को अमर बनाने के लिए हर साल करीब 16 करोड़ रुपये खर्च करने वाले ब्रायन जॉनसन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपना नाइट रूटीन शेयर किया है। मामले को लेकर टाइम मैगजीन से बातचीत के दौरान ब्रायन जॉनसन ने बताया, ‘मैं हर हाल में रात को 8:30 बजे तक सोने के लिए चला जाता हूं और सुबह 5 बजे उठ जाता हूं। मैं पहले भी बता चुका हूं कि मेरा खाना केवल सुबह के 6 बजे से लेकर 11 बजे के बीच में होता है, हालांकि सोने से पहले कुछ समय के अंतराल में मैं एक प्‍लेट ब्राउनी खा लेता हूं। इसके बाद मैं अपने 18 साल के बेटे के साथ घूमने जाता हूं।’

ब्रायन जॉनसन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘सोने से पहले मैं हर रोज इंटेंस एक्सरसाइज करता हूं। इसके अलावा हर रोज बल्ड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जैसे माध्यमों से अपनी बॉडी की उम्र को मापना मेरी दिनचर्या का अहम हिस्‍सा है। रिवर्स एजिंग के अपने सपने को पूरा करने के लिए मैंने अपने घर पर एक स्पेशल जिम तैयार किया जिसकी छत से लेकर फर्श तक को इस तरह से तैयार किया गया है कि वो दिखने में किसी घने जंगल जैसा लगता है। इस जिम में छत से लेकर फर्श तक पर जंगल का चित्रण करने वाले वॉलपेपर लगे हैं, साथ ही जिम में एक इन्फ्रारेड थेरेपी लैंप भी मौजूद है। इस लैंप का इस्तेमाल मैं सूरज के संपर्क से निकलने वाली रोशनी की डुप्लीकेट रेज को तैयार करने के लिए करता हूं।’

इसके अलावा अपने बेडरूम के बारे में बात करते हुए बिजनेसमैन ने कहा, ‘पूरे दिन के दौरान अपने बेडरूम में मैं केवल सोने के लिए ही जाता हूं। वहां पढ़ाई या और अन्‍य कोई भी काम नहीं करता। खास बात यह है कि मेरे कमरे में केवल 3 ही चीजें हैं। एक बेड, जिस पर मैं खुद सोता हूं, दूसरी एक लेजर फेसशील्‍ड-जो झुर्रियों को कम करने के लिए मैं अक्‍सर इस्‍तेमाल करता हूं और तीसरी रात के समय इरेक्‍शन मापने की एक मशीन। इसका उपयोग मैं जैविक उम्र के लिए एक मार्कर के रूप में करता हूं।’

गौरतलब है कि ब्रायन जॉनसन के पास 30 डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स की एक टीम है, जो हर दिन उनके शरीर का फैट स्कैन और नियमित एमआरआई करते हैं। इस मेडिकल टीम को फिजीशियन ओलिवर जोलमैन लीड कर रहे हैं। ये टीम ब्रायन की बॉडी के हर अंग को बढ़ती उम्र के साथ प्रभावित होने से रोकने की कोशिश में जुटी हुई हैं, साथ ही ब्रायन के शरीर पर हर तरह का प्रयोग किया जा रहा है। बिजनेसमैन का दावा है कि इस तरह के मेडिकल एक्सपेरिमेंट से उन्हें किसी 18 साल के लड़के के जैसे फेफड़े, दिल, दिमाग और स्किन मिल पाएगी।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।