सुपरस्टार शाहरुख खान ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके करियर में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म में वह लीड रोल में नज़र आए थे और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी ये सुपरहिट फिल्म थी। 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान के साथ काजोल नज़र आई थीं, लेकिन सपोर्टिंग रोल में सलमान खान भी थे।

फिल्म में सलमान खान की एंट्री के पीछे भी कई कारण थे। करण जौहर ने टीवी शो ‘India Idol’ में इसका विस्तार से जिक्र किया था। करण जौहर ने बताया था, ‘कुछ कुछ होता है की बात है। फिल्म में सलमान खान ने भी काम किया था। मैं फिल्म की कास्टिंग कर रहा था। कोई दूसरा एक्टर इस किरदार को करने के लिए तैयार नहीं था। सबको लगता था कि हम शाहरुख खान की फिल्म में काम क्यों करें और वो भी ये छोटा सा रोल।’

करण जौहर कहते हैं, ‘मैं 3-4 एक्टर्स के पास गया और मैं बहुत परेशान हो गया था। एक रात मैं चंकी पांडे के घर पर था। उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी हुई थी। मैं निराशा से भरा चेहरा लेकर पहुंचा। वहां सलमान खान भी थे। उन्होंने मुझे देखते ही कहा कि तूने कर ली शॉपिंग। मैंने कहा कि शॉपिंग? उन्होंने कहा कि तू गया था न अभी सबके पास वो शॉपिंग ही तो होती है। सलमान खान ने कहा कि फिल्म को करने के लिए कोई पागल होना चाहिए तो मैं वो पागल हूं।’

सलमान खान ने घर बुलाया: करण जौहर कहते हैं, ‘सलमान खान उस समय बहुत बड़े स्टार थे। अब मैंने तो उन्हें अपनी लिस्ट में शामिल तक भी नहीं किया था। उन्होंने मुझसे हंसते हुए कहा कि कल आ जाना घर पर वहां मुझे स्टोरी बता देना। मैं उनके घर पर गया और मैंने बहुत जोश और जुनून के साथ कहा कि ठीक है मैं ये फिल्म कर रहा हूं। उन्होंने अपना रोल भी नहीं सुना था। सलमान ने कहा कि मैं तुम्हारी पिता जी के लिए ये फिल्म कर रहा हूं।’

फिल्म सुपरहिट होने के बाद करण जौहर सलमान खान के घर गए थे। करण कहते हैं कि मैंने सलमान को इसके लिए शुक्रिया भी कहा था तो उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं। इस फिल्म के बाद शाहरुख खान की भी एक अलग छवि बनी थी और उन्होंने इसी क्रम में कई फिल्मों में काम किया था।