lemon hacks: शरीर के कुछ अंगों में नमी की वजह से गंदगी इक्ट्ठा होने लगती है और फिर डेड सेल्स जमा हो जाते हैं। ऐसे में यहां कालापन आ जाता है और लंबे समय में ये पिग्मेंटेशन का रूप ले लेता है। ऐसी स्थिति में आप कुछ उपाय की मदद से शरीर के इन हिस्सों की गंदगी साफ कर सकते हैं। जैसे कि आप नींबू की मदद से पिग्मेंटेशन के साथ डेड सेल्स का भी सफाया कर सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ टिप्स हैं जिन्हें नींबू के साथ इस्तेमाल करके डेड सेल्स और पिग्मेंटेशन से तजी से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में विस्तार से।

इस तरह से करें नींबू का इस्तेमाल-lemon hacks in hindi

कोहनी की गंदगी साफ करने के लिए

नींबू के इस्तेमाल से आप कोहनी की गंदगी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि नींबू में बेकिंग सोडा मिला लें और इसे अपनी कोहनी पर लगाएं। हल्के हाथों से कोहनी को रब करें और फिर इसकी सफाई करें। ऐसा करना स्किन को साफ करने के साथ डेड सेल्स का सफाया करता है और पिग्मेंटेशन को कम करता है। तो कोहनी साफ करने के लिए आप इस उपाय को आजमा सकते हैं।

गर्दन पर जमा मैल साफ करने के लिए

गर्दन पर जमा मैल साफ करने के लिए आप नींबू का व्यापक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि थोड़ा सा नमक नींबू पर रखना है और शहद की मदद से मैल को साफ करना है। इसके अलावा आप बर्फ की मदद से अपने गले को रगड़-रगड़कर साफ कर सकते हैं। इससे गर्दन पर जमे मैल को आसानी से साफ करने में मदद मिलती है। साथ ही आपकी स्किन भी बेहतर होती है।

घुटनों का कालापन दूर करने के लिए

घुटनों का कालापन दूर करने के लिए आप नींबू को कॉफी के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि कॉफी लें और नींबू के साथ मिलाकर इससे अपने गले की सफाई करें। आपको बस थोड़ी देर ये काम करना है और फिर एलोवेरा लगाकर गर्दन साफ कर लें। ऐसा करना आपकी काली गर्दन को साफ करने में मदद कर सकता है। तो बस आप इन उपायों की मदद से अपने गर्दन की सफाई कर सकते हैं।