How to Lighten Dark Lips Naturally: होठों का कालापन कई कारणों से हो सकता है। ये देखने में तो बुरे लगते ही हैं, साथ ही साथ इससे पूरा चेहरा भी काफी डल नजर आता है। कई बार प्रदूषण, अधिक कॉफी या चाय पीना, धूम्रपान करना और केमिकल वाले लिपस्टिक का उपयोग करने से होठों का रंग धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है।

कई बार कुछ बीमारी होने के कारण भी होठों का रंगा काला पड़ने लगता है। हालांकि, अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आपके भी होंठ काले हो गए हैं, तो कुछ खास उपाय को फॉलो कर आप इसको नेचुरली गुलाबी बना सकते हैं। इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की भी जरूरत नहीं पडे़गी।

काले होठों को कैसे बनाएं पिंक?

शरीर को अंदर से रखें हाइड्रेटेड

कई बार शरीर में पानी की कमी के कारण होंठ रूखे हो जाते हैं और फटने लगते हैं। ऐसे में उन्हें सॉफ्ट और हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि आप शरीर को अंदर से हाइड्रेटेड रखें। इसके लिए दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। दरअसल, पानी पीने से शरीर की नमी बनी रहती है और होंठों की ड्रायनेस भी कम हो जाती है। आप समय-समय पर नारियल पानी भी पी सकते हैं। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो बॉडी को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।

होंठ पर लगाएं शहद

आप होंठ को नेचुरली पिंक करने के लिए शहद का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच शहद दें। इसे चुकंदर में लगाकर होठों को हल्के हाथों से रब करें। करीब 15 के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसे साफ कर लें। इस तरीके से आपके होंठ कुछ ही दिनों में गुलाबी नजर आने लगेंगे।

जीभ फेरने से बचें

कई बार होंठ के सूखने के बाद लोग इस पर बार-बार जीभ फेरने लगते हैं। इससे भी लिप्स पर पिगमेंटेशन की समस्या हो जाती है और इसका रंग काला पड़ने लगता है। ऐसे में अगर आपके होंठ रूखे या खिंचे हुए महसूस हों तो आप इस पर कोई लिप बाम लगा सकते हैं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।