How to clean switch board: हर कोई चाहता है कि उसका घर साफ-सुथरा चमकता नजर आए। इसके लिए लोग घर में समय-समय पर सफाई करते रहते हैं। लेकिन घर की कुछ छोटी चीजों को हम नजरअंदाज कर देते हैं, जो घर की खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं। इन्हीं में से एक है घर में लगे बिजली के स्विच बोर्ड। खासतौर पर किचन में लगे स्विच बोर्ड तेल, चिकनाई और चिपचिपाहट की वजह से गंदे नजर आते हैं। ऐसे में नॉर्मल कपड़े से पोंछन पर वो साफ भी नहीं होते हैं। गीला कपड़ा लगाने पर कई बार इनमें करंट आने का डर भी रहता है। ऐसे में यहां हम कुछ आसान सुरक्षित घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप गंदे स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं।

थीनर/नेल पेंट रिमूवर (Thinner/Nail Paint remover)

गंदे बिजली स्विच बोर्ड को साफ (button kaise saaf kare) करने के लिए आप थीनर (Thinner) या नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint remover) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें उपस्थित एसिड गंदगी को हटा देता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए कपड़े के टुकड़े को नेल पेंट रिमूवर या थीनर में डुबाएं। फिर उसे स्विच बोर्ड पर लगाएं। बाद में बोर्ड को साफ कपड़े से पौंछ दें।

सिरका और नींबू का रस (Vinegar and Lemon Juice)

पीले स्विचबोर्ड को आप सिरका और नींबू का रस का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कप पानी में दो चम्मच सिरका और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद आपको करना ये है कि इस घोल को किसी पुराने टूथब्रश या कॉटन के कपड़े पर लें। इसे स्विचबोर्ड पर अच्छी तरह से रगड़ें। ऐसा करने से जिद्दी से जिद्दी दाग भी हट जाएंगे। आपका स्विचबोर्ड को नया जैसा चमकने लगेगा।

बेकिंग सोडा और नींबू का रस (Baking Soda and Lemon Juice)

गंदे, चिकने, चिपचिपे स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बाउल में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे ब्रश की मदद से बोर्ड पर लगाएं। कुछ मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद सूती कपड़े से गंदगी वाली जगह को रगड़ें। ऐसा करने से स्विचबोर्ड साफ हो जाएंगे।