भोजपुरी के स्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव यानि ‘निरहुआ’ को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। भोजपुरी सिनेमा के कुछ सितारों की लोकप्रियता भी बॉलीवुड के सितारों की तरह ही है। उनकी पापुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे जब भी कहीं जाते हैं उनको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है। लेकिन निरहुआ की जिंदगी इतनी आसान नहीं थी। बता दें कि उनका बचपन काफी आर्थिक तंगी में बिता है। उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह स्कूल जाने के लिए साइकिल खरीद सकें। उनके पिता 3500 रुपए में अपने 7 लोगों के परिवार का पेट पालते थे। आइए जानते हैं निरहुआ कैसे बनें एक्टर और सिंगर और आज कैसी लाइफ जीते हैं-
पिता चाहते थे पढ़-लिखकर नौकरी करें: रिपोर्ट्स के अनुसार, निरहुआ के पिता चाहते थे कि वह पढ़-लिखकर नौकरी करें, लेकिन उनका मन कहीं और था। बचपन से ही निरहुआ को गाने का शौक था और वह भैंस की पीठ पर घंटों बैठकर गाना गाया करते थे। निरहुआ अपने चचेरे भाई और मशहूर बिरहा गायक विजय लाल यादव से काफी प्रभावित थे और इसलिए वह अपनी पढ़ाई खत्म कर बिरहा गाने लगे थे। 2001 में उनके दो म्यूजिक एल्बम ‘बुढ़वा में दम बा’ और ‘मलाई खाए बुढ़वा’ रिलीज हुए थे, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई। 2003 में उनका का एक और एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ आया और इस एल्बम की बदौलत निरहुआ सुपरहिट हुए।
भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले ही हुई थी शादी: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निरहुआ की शादी सिंगिंग और भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने से पहले ही हो चुकी थी। उनकी शादी साल 2000 में ही हो गई थी। निरहुआ की पत्नी का नाम मंशा है और वह दो बच्चों के पिता भी हैं। उनके बेटों का नाम आदित्य और अमित है और वह अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं। बता दें कि कि उनकी पत्नी लाइम लाइट से काफी दूर रहती हैं।
रेंज रोवर (Range Rover) जैसी गाड़ियों के हैं मालिक: रिपोर्ट्स के अनुसार, दिनेश लाल यादव के पास 60-70 लाख कीमत की रेंज रोवर (Range Rover), 30-40 लाख कीमत की फॉर्च्यूनर (Fortuner) गाड़ी और पल्सर (Pulsar) बाइक है। 75 लाख के सोने के आभूषण के साथ ही सोने और चांदी के सिक्के भी हैं। बता दें कि उनकी पत्नी के पास 6.30 लाख के आभूषण हैं। इसके अलावा गोरखपुर में 45 लाख का फ्लैट और मुंबई में तीन करोड़ की कीमत के तीन फ्लैट हैं। भोजपुरी के स्टार बनने के बाद वे एक फिल्म के 40 से 50 लाख रुपए बतौर फीस लेते हैं।