Happy Ambedkar Jayanti 2022 Wishes Images, Quotes, Status: सन् 1891 में 14 अप्रैल के दिन मध्यप्रदेश के महू गांव में रामजी शकपाल एवं भीमाबाई के घर चौदहवीं संतान के रूप में जन्में डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में 14 अप्रैल को प्रत्येक साल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती देश भर में मनाई जाती है।

बता दें कि बी आर अंबेडकर का महान व्यक्तित्व उन्हें सिर्फ देश ही विदेश में भी बेहद सम्मान दिया जाता है। भारतीय संविधान के जनक और आजाद भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री ने लोगों के लिए कई प्रेरणादायक वचन भी बोलें। बी.आर.अंबेडकर जयंती के मौके पर आप उनके द्वारा बोले गए बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज अपनों से शेयर कर सकते हैं और उनके योगदान के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

अंबेडकर जी ने हमें बलवान बना डाला है,
हटा ना पाए कोई
वो चट्टान बना डाला है
नये युग की हमें
पहचान बना डाला है
और हवा के इस
झोंके को तूफान बना डाला है
अंबेडकर जयंती की बधाई

मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता,
समानता और भाईचारा सिखाता है।

– बी. आर अंबेडकर

जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदा
ऐसा इक रास्ता बाबा साहेब ने बना दिया,
हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों
भीम ने इक नया इतिहास लिख दिया।

यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है,
तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा।

– बी. आर अंबेडकर

है ये सारा जहां जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में,
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में,
आप मिलकर फूल बरसाएं बाबा साहेब के चरण में।

समानता एक कल्पना हो सकती है,
लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा।

– बी. आर अंबेडकर

आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका इक इंसान,
कर गए सबके भले का ऐसा काम,
बना गये हमारे देश का संविधान,
अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है,
वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।

– बी. आर अंबेडकर

जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए।

– बी. आर अंबेडकर

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी…
रातों की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी
जय भीम, Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

शिक्षित बनो, संगठित रहो।

– बी. आर अंबेडकर

है ये सारा जहां जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में,
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में,
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में

शिक्षा महिलाओं के लिए भी उतनी ही जरूरूी है, जितनी पुरुषों के लिए।

– बी. आर अंबेडकर

ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है।

– बी. आर अंबेडकर

महान प्रयासों को छोड़कर इन दुनिया में कुछ भी बहुमुल्य नहीं है।

– बी. आर अंबेडकर

अगर मन से स्वतंत्र है तभी वास्तव में स्वतंत्र हैं।

– बी. आर अंबेडकर

आप स्वाद को बदल सकते हैं
लेकिन जहर को अमृत में परिवर्तित नहीं किया जा सकता।

– बी. आर अंबेडकर

अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ।

– बी. आर अंबेडकर

देश के विकास से पहले अपनी बुद्धि के विकास की आवश्यकता है।

– बी. आर अंबेडकर