उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चंद्रशेखर आजाद ने साफ कर दिया है कि ये चुनाव बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए लड़ रहे हैं। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन के विकल्प खुले हुए हैं। समान विचारधारा वाले किसी भी दल से गठबंधन किया जाएगा। इसके अलावा, उनसे कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर भी सवाल किया गया था।

‘UP Tak’ के साथ इंटरव्यू में चंद्रशेखर से सवाल किया गया था, ‘कांग्रेस की बात हो गई है। प्रियंका गांधी आपसे मिलने के लिए तो अस्पताल तक पहुंच गई थीं। कांग्रेस को भी साथ की जरूरत है। समाजवादी पार्टी के साथ आपकी मुलाकात हो रही है। ओवैसी और राजभर को लेकर भी आपकी अटकलें हैं। विपक्ष में बैठकर ही संतुष्ट हो जाएंगे या लोगों की भलाई के लिए लड़ाई भी करेंगे? क्योंकि उसके लिए सरकार में आना बहुत जरूरी है।’

चंद्रशेखर ने इसका जवाब दिया था, ‘हम विपक्ष की भूमिका में तो बहुत पहले से ही हैं। प्रियंका जी ने मुझे भाई कहा है तो उनका भाई जरूर साथ छोड़ सकता है, लेकिन चंद्रशेखर खड़ा हुआ नज़र आएगा। सरकार तो सभी बनाना चाहते हैं, लेकिन हिस्सेदारी कोई नहीं देना चाहता है। हम लोगों ने सबकी सरकारें देखी हैं, अगर उन्होंने लोगों का जीवन बदल दिया होता तो चंद्रशेखर की जरूरत क्यों पड़ती? आज उन लोगों को पता है ये लोग लड़ना नहीं चाहते हैं। मैं पैसे देकर तो बिल्कुल भी भीड़ नहीं बुलाता हूं। अब दलितों के पास खुले ऑप्शन हैं।’

चंद्रशेखर का जवाब: इस बीच उनसे सवाल किया गया, ‘अब, ये तो बता दीजिए कि चुनाव में गठबंधन किसके साथ करेंगे या अकेले ही चुनाव लड़ जाएंगे? प्रमोद तिवारी जी जैसा जवाब बिल्कुल नहीं दीजिए।’ चंद्रशेखर ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। इससे पहले बीएसपी-सपा का भी गठबंधन हुआ था, लेकिन चुनाव के नतीजों में क्या हुआ? समाजवादी गई क्योंकि जनता ने पसंद नहीं किया। बीएसपी गई और अब बीजेपी भी जाएगी। इससे सीधा है कि जनता काम को पसंद करती है और जिसे जनता पसंद करती है उसे ही सत्ता मिलती है।’