Happy Bhai Dooj 2018 Wishes Images, Status, Quotes, SMS, Messages, Wallpapers: भाई दूज भारत के प्रमुख हिंदू त्यौहारों में से एक है जो बहन और भाई के बीच अटूट रिश्ते को समर्पित है। इस दिन, बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु और अच्छे भाग्य के लिए प्रार्थना करती हैं। इस वर्ष भाई दूज शनिवार को 9 नवंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस पर्व पर बहनें पूजा करती हैं और अपने भाइयों को टिका लगाती हैं और बदले में अपने भाइयों से उपहार लेती हैं। भाई दूज दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है। यह त्योहार रक्षा बंधन की तरह ही सेलिब्रेट किया जाता है और बहन-भाइयों की जिंदगी में इसका महत्व बहुत महत्व है। आप इन स्पेशल मैसेज, फोटोड और ग्रीटिंग्स के जरिए अपने भाई और दोस्तों को भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
भाई दूज का आया शुभ त्योहार
बहनों का दुआएं भाइयों का प्यार,
भाई-बहन का अनमोल रिश्ता बहुत खूब
बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट
भाई दूज की शुभकामनाएं।

खुशनशीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसका साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में प्यार होता है।
हैप्पी भाई दूज 2018।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआं माँगो उसे चुम पाओ
भाई दूज का त्योहार है भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज।
भाई दूज का त्योहार, बहुत है खास
यूंही बनी रहे हमारे रिश्ते की मिठास।
भाई दूज की शुभकामनाएं।
भाई दूज का पर्व हमारे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन भाई जरूर अपनी से मिलने जाते हैं। आप यह सुंदर सी तस्वीर भेजकर इसकी बधाई दें।
खुशनसिब है वो भाई जिसके सिर पर बहन का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ते हमेशा साथ होता है..!!
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनाएं
भाई दूज भाई और बहन का पवित्र त्योहार है। आप यह तस्वीर शेयर करके इस त्योहार की बधाई भेज सकते हैं।
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिए, बड़ी हो तो मां- बाप से बचाने वाली, छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छुपाने वाली, चुपचाप हमारे पॉकेट मे पैसे रखने वाली, छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली, छोटी हो या बड़ी एक बहन होनी चाहिए।
भाईदूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ!!
हैप्पी भाई दूज
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
भाई दूज की शुभकामनाएं...
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
हैप्पी भाई-दूज।
ना सोना ना चांदी,
ना कोई हाथी की पालकी,
बस मेरे से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई!!
भाई दूज की शुभकामनाएं...
भाई दूज के त्योहार को भ्रातृ द्वितीया और यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। यहां पढ़ें इसके पीछे की मान्यता -
भाईदूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओं!!
हैप्पी भाई दूज
यहां जानें भाई दूज पूजन विधि और व्रत कथा
भाई दूज के शुभ अवसर पर,
आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और,
समृद्धि हमेशा बनी रहे!!
हैप्पी भाई दूज...
भाई दूज पर भालू ने,
हथनी को बहन बनाया।
उसके हाथों से माथे पर,
लाल तिलक लगवाया।
फिर बोला वह प्यारी बहना,
मीठा तो खिलवाओ।
हथनी बोली भैया पहले,
सौ का नोट दिखाओ।
खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है। भाई दूज की शुभकामनाएं।
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
क्या खूब उसकी चाल-ढाल है
वो देखने में भी बेमिसाल है
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं
वो लड़का तो सबसे कमाल है
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
भाई दूज भाई-बहन के प्यार का पर्व है। इस त्योहार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। भाई दूज के दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र और सुखद जीवन की कामना करती है। इस हर बहन अपने भाई को तिलक लगाकर पूरे रीति-रिवाज के साथ पूजा करती है।