कल यानी रविवार 3 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि हिंदू धर्म में इस त्योहार का भी खास महत्व है।

भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों का तिलक कर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं, उन्हें नारियल भेंट में देती हैं और अपने हाथों से बना खाना खिलाती हैं। बदले में भाई भी अपनी बहनों को कोई तोहफा देकर हमेशा उनका साथ निभाने का वादा करते हैं। ऐसे में भाई-बहन के अटूट प्यार को लोग खूब उत्साह के साथ मनाते हैं।

Happy Bhai Dooj 2024 Wishes Images, Messages LIVE

खासकर बहनें इस दिन का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार करती हैं और भाई दूज के मौके पर वे खूब सजती सवरती भी हैं। इस दिन बहनें अपने हाथों पर मेहंदी भी लगाती हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए भाई दूज स्पेशल मिनिमल मेहंदी डिजाइन के कुछ फोटोज लेकर आए हैं। आप इनमें से बेस्ट डिजाइन चुनकर अपनी हथेली को सजा सकती हैं। मेहंदी के ये डिजाइन यकीनन आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे, साथ ही इन डिजाइन को बनाना भी बेहद आसान है।

भाई दूज पर हाथों पर लगाएं इस तरह के मेहंदी डिजाइन

अगर आपको हाथों पर बहुत भरी-भरी मेहंदी लगाना पसंद नहीं है या आप मिनिमल मेहंदी डिजाइन लगाना ज्यादा पसंद करती हैं, तो आप इन तस्वीरों में से एक डिजाइन अपने लिए चुन सकती हैं।

(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

इनसे अलग इन दिनों बैक हैंड मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रैंड में हैं। इसके लिए आप इन तस्वीरों में से अपने लिए बेस्ट चुन सकते हैं।

(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)

फिंगर मेहंदी डिजाइन

(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)

D