Bhai Dooj Gift Ideas for Sister: रक्षाबंधन के बाद भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की दुआ करती हैं। वहीं, भाई भी इस खास दिन पर अपनी बहन को उपहार देते हैं।
कब है भाई दूज?
मालूम हो कि भाई दूज का त्योहार पांच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम दिन होता है, जिसे हर साल पूरे देश में बड़े ही श्रद्धा और खुशी के साथ मनाया जाता है। इस साल भाई दूज का त्योहार 23 अक्तूबर 2025, दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। ऐसे में इस खास दिन पर आप अपनी बहन को खास तरह का गिफ्ट दे सकते हैं।
बहन को गिफ्ट करें घड़ी
अगर आप अपनी बहन को खास तरह का गिफ्ट देना चाहते हैं, तो उन्हें घड़ी दे सकते हैं। घड़ी एक स्टाइलिश एक्सेसरी है, जिसे आप अपनी बहन की पसंद से खरीद सकते हैं। इसके जरिए आप बहन को याद दिला सकते हैं कि हर पल आपके रिश्ते के लिए अनमोल है।
बहन को दें ट्रेंडी हैंडबैग
आप अपनी बहन को गिफ्ट में हैंडबैग दे सकते हैं। हैंडबैग साथ रहने से लेडीज का कॉन्फिडेंस ऊंचा रहता है। मार्केट में हर बजट रेंज में हैंडबैग आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में आप अपनी बहन के लिए इसे गिफ्ट कर सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं।
बहन को गिफ्ट करें पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी
हर महिला को ज्वेलरी पसंद होती है। ऐसे में आप भाई दूज के मौके पर अपनी बहन को पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप इयररिंग, रिंग या फिर नेकलेस शामिल कर सकते हैं। यह उन्हें ज़रूर पसंद आएगा। इन ज्वेलरी को आपकी बहन हर खास मौके पर पहन सकती हैं।
फिटनेस से जुड़ी चीजों को करें गिफ्ट
भाई दूज पर आप अपनी बहन को फिटनेस से संबंधित चीज़ें गिफ्ट कर सकते हैं। आप उन्हें फिटनेस बैंड, स्मार्टवॉच, योगा मैट या डम्बल सेट दे सकते हैं। इन चीजों की मदद से आपकी बहन अपने हेल्थ का ख्याल आसानी से रख सकती हैं। इसमें आप वॉटर बॉटल या स्टेप काउंटर जैसी चीजें भी शामिल कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम करें गिफ्ट
भाई दूज पर बहन को इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम गिफ्ट करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आप उन्हें ब्लूटूथ स्पीकर, वायरलेस हेडफोन या स्मार्टवॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप पावर बैंक, स्मार्ट लैंप या पोर्टेबल स्पीकर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर भी विचार कर सकते हैं।