Bhai Dooj 2024: दिवाली के बाद भाई दूज के त्योहार को मनाया जाता है। इस बार भाई दूज का त्योहार रविवार यानी 3 नवंबर (Bhai Dooj Date 2024) को है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल इस पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस त्योहार को भी रक्षा बंधन की ही तरह भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। भैया दूज पर बहनें अपने भैया को माथे पर तिलक लगाती हैं और भगवान से उनकी लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके भाई के आउटफिट से लें आइडिया
भाई दूज के मौके पर आप अपनी आउटफिट को भाई के कपड़ों के साथ मैच कर पहन सकती हैं। इससे आपको एक नया लुक भी मिलेगा और आपके भाई के साथ आपके प्यार और रिश्ते और मजबूत होंगे। अगर आप इस दिन को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या पहना जाए तो हम इस लेख में कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके भाई के आउटफिट को लेकर आए हैं, जिससे आप कुछ आइडिया ले सकती हैं।
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान (Sara Ali Khan- Ibrahim Ali Khan)
भैया दूज के मौके पर आप सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) से आउटफिट आइडिया ले सकते हैं। दरअसल, सारा अली खान अपने भाई सारा अली खान फोटो शेयर करती रहती हैं। कई बार दोनों मैचिंग कपड़े पहने नजर आ जाते हैं।
श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन (Shweta Bachchan-Abhishek Bachchan)
अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन दोनों चर्चित सिबलिंग जोड़ी है। दोनों अक्सर अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। भाई दूज के मौके पर आप इनकी दोनों की तरह तैयार हो सकते हैं।
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर (Arjun Kapoor and Anshula Kapoor)
भाई दूज के मौके पर आप अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर की तरह अपने लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं। अंशुला कपूर इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। अर्जुन कपूर इस दौरान एथनिक लुक में नजर आ रहे हैं।