Bhai Dooj 2020 Gift Ideas: इस साल भैयादूज 16 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली के दो दिन बाद और गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज का त्योहार आता है। मान्यता है कि बार-बार यमुना द्वारा अपने भाई यमराज को बुलाने के बाद भी यमराज नहीं आ पाए। अंततः जिस दिन वो आए उसी दिन से हर साल भाई दूज मनाने की परंपरा शुरू हो गई। देश में विभिन्न स्थानों पर भाई दूज मनाने का तरीका अलग-अलग है।
यूपी, दिल्ली, राजस्थान समेत कई जगहों पर बहनें इस दिन भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं, बिहार में इस दिन भाई बहन से नोत लेते हैं और बहनें प्रार्थना करती हैं कि दुनिया की सारी मुश्किलों से उसका भाई बचा रहे। इस खास दिन पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट्स भी देते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस भाई दूज आप अपनी बहनों को तोहफे में क्या दे सकते हैं –
मोबाइल फोन: बहनों को तोहफे के रूप में जो चीज सबसे अधिक पसंद आती है वो है मोबाइल फोन। आज के समय में फोन न केवल टाइमपास के एक जरिया है, बल्कि सभी जरूरी काम इसके माध्यम से हो सकती हैं। आज के इस कोरोना काल में पढ़ाई से लेकर नौकरी तक सब कुछ के लिए स्मार्टफोन होना आवश्यक हो गया है। ऐसे में मौके की नज़ाकत को समझते हुए भाई अपनी बहन को मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं।
फिटनेस बैंड: आज के समय में हर कोई अपनी सेहत के प्रति सजग और जागरुक हो गया है। फिटनेस व वजन पर कंट्रोल करना हर लड़की की इच्छा होती है। ऐसे में भाई चाहें तो अपनी बहन को फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं। इनकी कीमत 1500 से 2500 तक होती है।
चॉकलेट: चाहे मुंह मीठा कराना हो या रिश्ते में मिठास घोलना हो, चॉकलेट इन दोनों कामों को बेखूबी से करता है। मूड भले कैसा भी हो पर चॉकलेट की झलक पाते ही चेहरे खिल जाते हैं। ऐसे में भैया दूज के मौके पर चॉकलेट भी एक बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकता है।
ये भी हैं विकल्प: सोने-चांदी से लेकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी तक, बहनों को आमतौर पर ये तोहफे बेहद पसंद आते हैं। जिनकी बहनों को किताबें पढ़ना पसंद है, उन्हें वो अच्छे-अच्छे लेखकों की किताबें भेंट कर सकते हैं। वहीं, इस कोरोना काल में कई लोगों को खाना बनाने का चस्का भी लगा है। अगर आपकी बहन भी उनमें से एक है तो आप उन्हें किचन का कोई अप्लायंस गिफ्ट में दे सकते हैं।