Bhai Dooj (Bhaiya Dooj)
चॉकलेट: चॉकलेट ना सिर्फ मुंह मीठा करता है बल्कि रिश्ते में भी मिठास लाता है। आमतौर पर बहनों को चॉकलेट बेहद पसंद होता है और चॉकलेट देखकर उनके चेहरे पर खुशी आ जाती है। तो इस भाई दूज आप अपनी बहन को उनके पसंद की चॉकलेट दें।
पर्सनलाइज्ड मग: इस भाई दूज आप अपने भाई-बहन को पर्सनलाइज्ड मग गिफ्ट कर सकते हैं। मग पर आप दोनों के साथ वाले फोटो और एक प्यारा सा कोट लगवा सकते हैं। यह एक प्यारा गिफ्ट है। इससे आपके भाई-बहन के चेहरे पर एक अलग सी मुस्कुराहट आ जाएगी।
गिफ्ट कार्ड: भाई दूज के मौके पर आप अपने भाई-बहन को गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हैं। इससे वह अपने मन पसंद की चीजें खरीद पाएंगें। ये गिफ्ट कार्ड आपको शॉपिंग ऑनलाइन वेबसाइट्स पर मिलेंगे। आप अपनी मर्जी से जितने का चाहे उतने का गिफ्ट कार्ड ले सकते हैं।
पेन और ग्रीटिंग्स कार्ड का सेट: आप इस भाई दूज के मौके पर अपने भाई को पेन और कार्ड का सेट बनाकर दे सकती हैं। कार्ड पर आप कुछ अच्छे से कोट्स लिख सकती हैं। साथ ही फोटो भी पेस्ट कर सकती हैं।
फोटो फ्रेम: आप अपने भाई-बहन को फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस फोटो फ्रेम में आप अपनी बचपन की तस्वीर लगा सकते हैं। इससे आपकी यादें वापस से ताजा हो जाएंगीं और आपके भाई या बहन पर मुस्कुराहत भी आ जाएगी।