Bhabhi Ji Ghar Par Hain: एंड टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) दर्शकों के बीच बेहद चर्चित है। विभूती नारायण, मनमोहन तिवारी, टीका, मलखान जैसे दिग्गज हास्य कलाकारों के साथ ही इसमें अंगूरी भाभी और गोरी मैम यानी अनीता भाभी का किरदार भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। बता दें कि इस सीरियल में अनीता भाभी का किरदार शुरू से ही सौम्या टंडन ने निभाया था। मगर करीब 5 महीने पहले उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था। तब से सीरियल के मेकर्स के साथ ही दर्शकों को भी नई अनीता भाभी का बेसब्री से इंतजार था जो अब जाकर पूरा हुआ है। एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने सौम्या टंडन को रिप्लेस किया है।

निजी जीवन: खबरों के मुताबिक सन् 1984 में 29 नवंबर को जन्मीं नेहा पेंडसे का पालन-पोषण महाराष्ट्र के मुंबई में ही हुआ है। 36 वर्षीय इस एक्ट्रेस के पिता का नाम विजय पेंडसे और माता का नाम शुभांगी पेंडसे है। वहीं, उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम मीनल पेंडसे है, पेशे से वो भी एक्ट्रेस हैं।

कैसे हुई करियर की शुरुआत: नेहा पेंडसे ने बतौर बाल कलाकार अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था। सनी देओल की फिल्म ‘प्यार कोई खेल नहीं’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। जबकि छोटे पर्दे पर उन्हें पहला ब्रेक एकता कपूर के सीरियल कैप्टन हाउस से मिला। इसके अलावा, भाग्यलक्ष्मी, हसरतें, मीठी मीठी बातें पड़ोसन जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। हालांकि, कॉमेडी शो ‘मे आई कम इन मैम’ ने उन्हें बेहद प्रसिद्धि दिलाई।

वहीं फिल्मों की बात करें तो नेहा देवदास, दाग: द फायर, तुमसे अच्छा कौन है और दीवाने जैसी फेमस फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। नेहा पेंडसे कॉमेडी रिएलिटी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ में कपिल के साथ शो होस्ट करते नज़र आई थीं। वहीं, बिग बॉस के सीज़न 12 का हिस्सा भी वो रह चुकी हैं। हालांकि, वो शो से चौथे सप्ताह में ही बाहर हो गई थीं।

शादीशुदा हैं पेंडसे: साल 2020 में 5 जनवरी को नेहा पेंडसे ने अपने कथित बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह ब्यास से शादी रचाई थी। एक पार्टी में मुलाकात के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। कुछ महीने डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। बता दें कि शार्दुल पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो दो बेटियों के पिता भी हैं। नेहा से शादी करने से पहले उनका दो बार तलाक हो चुका है।